Mukesh Ambani की बहु और बेटी की ये तस्वीर हुई वायरल, लोगों ने कहा- बहुत रेयर है भाभी-ननद का ऐसा रिश्ता

सार

वायरल फोटो देखकर सोश्ल मीडिया यूजर्स भाभी-ननद के रिश्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि भाभी-ननद का ऐसा रिश्ता बहुत रेयर होता है।

वायरल डेस्क. अंबानी परिवार का कोई भी व्यक्ति फोटो शेयर करे और वो वायरल न हो ऐसा कैसे हो सकता है? हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और परिवार की बहु श्लोका मेहता (Shloka Ambani) की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर ईशा और श्लोका के स्कूल के दिनों की है। दोनों स्कूल के एक फंक्शन में साथ नजर आ रही हैं। वायरल फोटो देखकर सोश्ल मीडिया यूजर्स भाभी-ननद के रिश्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि भाभी-ननद का ऐसा रिश्ता बहुत रेयर होता है।

Latest Videos

बात दें कि ये वायरल फोटो ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के स्कूल के दिनों की है। उन दिनों ईशा और श्लोका एक साथ पढ़ती थीं और फोटो स्कूल के स्क्रिबल डे (स्कल के आखिरी दिन का कार्यक्रम) की है। इस फोटो में ईशा और श्लोका के साथ कुछ और फ्रेंड्स भी नजर आ रही हैं। सबसे मजेदार बात ये है कि ईशा अंबानी और श्लोका मेहता (भाभी ननद) के साथ-साथ आकाश अंबानी (श्लोक मेहता के पति) ने भी दोनों के साथ यहीं से स्कूलिंग की है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

India US Tariff War: ट्रंप के टैरिफ से भारत के इस उद्योग को नहीं हुआ नुकसान,बढ़ गए इसके शेयर के दाम
'खड़गे साहब बजाओ ताली...', Ramdas Athawale का मजाकिया अंदाज़ और सांसदों के चेहरे पर ला दी मुस्कान