Mukesh Ambani की बहु और बेटी की ये तस्वीर हुई वायरल, लोगों ने कहा- बहुत रेयर है भाभी-ननद का ऐसा रिश्ता

Published : Mar 19, 2023, 09:44 AM ISTUpdated : Mar 19, 2023, 09:47 AM IST
isha ambani and sholka mehta

सार

वायरल फोटो देखकर सोश्ल मीडिया यूजर्स भाभी-ननद के रिश्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि भाभी-ननद का ऐसा रिश्ता बहुत रेयर होता है।

वायरल डेस्क. अंबानी परिवार का कोई भी व्यक्ति फोटो शेयर करे और वो वायरल न हो ऐसा कैसे हो सकता है? हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और परिवार की बहु श्लोका मेहता (Shloka Ambani) की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर ईशा और श्लोका के स्कूल के दिनों की है। दोनों स्कूल के एक फंक्शन में साथ नजर आ रही हैं। वायरल फोटो देखकर सोश्ल मीडिया यूजर्स भाभी-ननद के रिश्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि भाभी-ननद का ऐसा रिश्ता बहुत रेयर होता है।

बात दें कि ये वायरल फोटो ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के स्कूल के दिनों की है। उन दिनों ईशा और श्लोका एक साथ पढ़ती थीं और फोटो स्कूल के स्क्रिबल डे (स्कल के आखिरी दिन का कार्यक्रम) की है। इस फोटो में ईशा और श्लोका के साथ कुछ और फ्रेंड्स भी नजर आ रही हैं। सबसे मजेदार बात ये है कि ईशा अंबानी और श्लोका मेहता (भाभी ननद) के साथ-साथ आकाश अंबानी (श्लोक मेहता के पति) ने भी दोनों के साथ यहीं से स्कूलिंग की है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना