दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर ने की शादी, डीजे के ऊपर खुद खड़ा होकर नाचा दूल्हा, सामने आया वीडियो

Published : Mar 18, 2023, 07:41 PM IST
shortest body builder of the world gets married copy

सार

3 फीट 4 इंच के प्रतीक के नाम दुनिया के सबसे छोटे कद वाली बॉडी बिल्डर होने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनकी पत्नी जया की हाइट 4 फीट 2 इंच है।

ट्रेंडिंग डेस्क. दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर महाराष्ट्र के प्रतीक विट्ठल मोहित शादी के बंधन में बंध गए हैं। 3 फीट 4 इंच के प्रतीक के नाम दुनिया के सबसे छोटे कद वाली बॉडी बिल्डर होने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनकी पत्नी जया की हाइट 4 फीट 2 इंच है। अपनी शादी के दिन प्रतीक डीजे के साउंड बॉक्स के ऊपर खड़े होकर नाचते दिखे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ और उनके फॉलोअर्स ने उन्हें ढेर सारी बधाईंयां दीं।

कई मुश्किलें आईं पर हार नहीं मानी

प्रतीक ने 10 साल पहले बॉडी बिल्डिंग शुरू की थी, इसके बाद उन्होंने 2016 में बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन में भाग भी लिया। कम हाइट होने की वजह से उन्हें कई मशीनें व जिम इक्युपमेंट उठाने में समस्या जाती है फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत से बॉडी बनाई।

इंस्टाग्राम पर शेयर की शादी की तस्वीरें

प्रतीक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपनी शादी के फोटो और वीडियो यहीं पोस्ट किए। एक जगह वे अपनी ही बारात में जमकर नाचते नजर आ रहे हैं। 28 साल के प्रतीक की मुलाकात जया से कुछ साल पहले हुई थी और दोनों को प्यार हो गया। परिवार की रजामंदी के बाद दोनों ने शादी कर ली। देखें वीडियो…

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

मंगलसूत्र पहनते ही ऑफिस के काम में जुट गई दुल्हन, हनीमून पर की 3 घंटे मीटिंग
दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video