दो लड़कों ने कार के फीचर्स का बताया 'असली' इस्तेमाल, वीडियो देखकर क्रेजी हुए लोग, कहा- ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए

Published : Mar 18, 2023, 04:55 PM IST
most unkown features of car

सार

इस वीडियो को yo_ur_jonnyy नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. रील्स को लेकर लोगों के दिमाग में ऐसे-ऐसे आइडिया आते हैं कि देखने वाले बस देखते रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर दो युवकों का ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे। इन युवकों ने कार के अंदर लगी बटनों से उसका 'असली' इस्तेमाल इस अंदाज में बताया कि आपकी भी हंसी निकल जाएगी। 

1 लाख बार देखा गया ये Funny Video

इस वीडियो को yo_ur_jonnyy नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में दो शख्स म्यूट बटने से लेकर रीसेट, ट्रिप, डिस्प्ले जैसी कई बटनों के मजेदार मतलब बताते हैं। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कौन हैं ये लोग,कहां से आते हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।' देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : गधे को बार-बार थप्पड़ मार रहा था शख्स, फिर ऊपर बैठकर करने लगा परेशान, बेजुबान पशु ने लिया ऐसा बदला कि अकल ठिकाने लग गई

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

मंगलसूत्र पहनते ही ऑफिस के काम में जुट गई दुल्हन, हनीमून पर की 3 घंटे मीटिंग
दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video