सार
इस वीडियो को @vidsthatgohard नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है, ‘हां भाई तुम इसी के लायक हो।’
वायरल डेस्क. आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो बेजुबान पशुओं को परेशान किया करते हैं। ऐसे लोगों को किसी न किसी रूप में दंड मिल ही जाता है। पर सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गधे को परेशान करने वाले युवक को गधे जमकर सबक सिखाया। जिसे गधे को अक्सर लोग सीधा-साधा समझते हैं उसने इस युवक को ऐसा सबक सिखाया कि अब वह जिंदगी में किसी भी पशु को पेरशान नहीं करेगा।
मिल गया जिंदगीभर का सबक
Subscribe to get breaking news alerts
इस वीडियो को @vidsthatgohard नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है, ‘हां भाई तुम इसी के लायक हो।’ वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स गधे को जोरदार थप्पड़ मारता है। इसके बाद उसपर बैठकर उसे खूब परेशान करता है। जब पानी सिर के ऊपर निकल जाता है तब गधा भी इस शख्स से बदला ले लेता है। वह युवक के पैर में बुरी तरह से काट लेता है और छोड़ने का नाम ही नहीं लेता। वायरल वीडियो को 6 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।
Bro deserved it LMAOOOOOOO https://t.co/iep0W0eXCH pic.twitter.com/lAmEmwjTRp
— vids that go hard (@vidsthatgohard) March 17, 2023