Modi Airways : पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सिडनी पहुंची मोदी एयरलाइंस, तिरंगे वाली पगड़ी पहने नजर आए 170 NRI, देखें वीडियो

Published : May 23, 2023, 03:03 PM ISTUpdated : May 23, 2023, 03:12 PM IST
modi airlines

सार

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पीएम मोदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी समारोह में शामिल होने के लिए 170 भारतीय मूल के लोगों ने मेलबर्न से सिडनी चार्टर्ड फ्लाइट बुक की, जिसे मोदी एयरलाइंस और मोदी एयरवेज नाम दिया गया।

वायरल डेस्क. पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। मंगलवार को पीएम मोदी ने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में हजाराें भारतीय मूल रहवासियों को संबाेधित किया। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी के नाम से उड़ी एक फ्लाइट जबर्दस्त चर्चा में रही। इस फ्लाइट को मोदी एयरवेज और मोदी एयरलांस के नाम से पुकारा गया। जानें क्या है पूरा मामला..

सिडनी में लैंड हुई मोदी एयरलाइंस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पीएम मोदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी समारोह में शामिल होने के लिए 170 भारतीय मूल के लोगों ने मेलबर्न से सिडनी चार्टर्ड फ्लाइट बुक की, जिसे मोदी एयरलाइंस और मोदी एयरवेज नाम दिया गया। ये फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को लेकर मंगलवार सुबह सिडनी पहुंची थी। इंडियन-ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन (आईएडीएफ) के सदस्य इस फ्लाइट में तिरंगे के रंग वाली पगड़ी पहनकर बैठे और भारतीय झंडे लहरा रहे थे।

 

 

मोदी-मोदी के नारों से गूंजा सिडनी

मंगलवार को पीएम मोदी ने कुडोस बैंक एरिना में हजारों भारतीयों को संबोधित किया, इस दौरान पूरा एरिना मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। बता दें कि सिडनी में होने वाला समारोह का आयोजन आईएडीएफ द्वारा किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों और विविध भारतीय समुदाय का जश्न मनाने के लिए ये आयोजन किया गया है। सकरार ने आईएडीएफ को अपने बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक मुख्य हिस्सा बताया है। बता दें कि इस समारोह में खुद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की अगुवाई की और कुडोस बैंक एरिना में उनकी जमकर तारीफ की।

यह भी देखें : Srinagar G20 Meeting : कश्मीर के साहिल संतूर हवा में घोलेंगे संगीत का जादू, संतूर के उस्ताद पंडित शिव कुमार को किया याद

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर