चीन से गलवान का भारत ऐसे भी ले रहा बदला, दो साल में 224 चाइनीज मोबाइल एप्लिकेशन कर दिए प्रतिबंधित

Published : Feb 15, 2022, 06:15 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 06:20 PM IST
चीन से गलवान का भारत ऐसे भी ले रहा बदला, दो साल में 224 चाइनीज मोबाइल एप्लिकेशन कर दिए प्रतिबंधित

सार

भारत सरकार जून 2020 के बाद से अब तक 224 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सरकार ने पहले दौर में इसकी शुरुआत उन 59 चाइनीज ऐप के साथ की थी, जिसमें सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित टिकटॉक, पबजी, शेयरइट, वी चैट, हेलो, लाइकी, यूसी न्यूज जैसे तमाम मोबाइल एप्लिकेशन शामिल थे। 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने  54 चाइनीज ऐप के उपयोग पर रोक लगा दी है। सरकार ने इन्हें निजता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना है। केंद्र ने जिन 54 चाइनीज को प्रतिबंधित करने का निर्देश जारी किया है, उनमें ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera), स्वीट सेल्फी एचडी (Sweet Selfie HD), ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera) सेल्फी कैमरा (Selfie Camera), इक्वेलाइजर एंड बास बूस्टर (Equalizer and Bass Booster), कैमकार्ड फॉर सेल्स फोर्स एंट (CamCard for salesForce Ent), आइसोलैंड-2 एशेज ऑफ टाइम लाइट (Isoland 2 Ashes if time lite), वीवा वीडियो एडिटर (Viva video editor), टेनसेंट ग्ज्रीवर (Tencent Xriver), ओनमाइयोजी चेस (Onmyoji Chess), ओनमाइयोजी एरेना (Onmyoji Arena), एपलॉक (Applock), ड्यूल स्पेस लाइट (Dual Space Lite) शामिल हैं। 

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, ये ऐप्लिकेशन भारतीयों के संवेदनशील डेटा को चीन जैसे दूसरे देशों के सर्वर तक पहुंचा रहे थे। इससे पहले भारत सरकार ने जून 2021 में भारत में सक्रिय 59 चाइनीज ऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

यह भी पढ़ें: पत्नी ने पलटाई किस्मत, जीवनभर लॉटरी खेला मगर 1 रुपए भी नहीं जीता, wife ने पहली बार में पाया 35 करोड़ का बंगला 

खुफिया एजेंसियों से डेटा ट्रांसफर की मिली जानकारी के बाद भारत सरकार ने 29 जून 2021 को जिन 59 चाइनीज ऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था उनमें सोशल मीडिया पर लोकप्रिय टिकटॉक, वी चैट और हेलो ऐप भी शामिल था। सरकार ने इन ऐप को देश की संप्रभुता और सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया था। 

यह भी पढ़ें: वायरल हो रहा कुत्ते और उसके मालिक का पैराग्लाइडिंग करते हुए अनोखा Video, मजेदार उड़ान ने जीता लोगों का दिल

इसके बाद सितंबर 2021 में भारत सरकार ने एक बार फिर 118 चाइनीज ऐप मोबाइल एप्लिकेशन के इस्तेमाल पर रोक लगाते हुए इन्हें प्रतिबंधित कर दिया। भारत सरकार ने इन्हें प्रतिबंधित करते हुए भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए भारत की संप्रभुता और अखंडता के प्रतिकूल एप्लिकेशन बताए थे। हालांकि, चाइना ने इस बार भारत सरकार के इस आदेश का प्रतिरोध करते हुए इसे विश्व व्यापार संगठन के गैर भेदभावपूर्ण नियमों का उल्लंघन बताया था। 

बहरहाल, चाइनीज ऐप के भारत में इस्तेमाल पर रोक का दौर जून  2020 में तब शुरू हुआ, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प हुई थी। इसके कुछ दिन बाद फिर हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद भी हुए थे। हालांकि, यह उल्लेख किया जाना जरूरी है कि इनमें ज्यादातर ऐप उन्हीं प्रतिबंधित ऐप के रीब्रांडेड वर्जन हैं, जिन्हें 2020 में प्रतिबंधित कर दिया गया था। 
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH