मिल्क प्रोडक्शन से लेकर दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी तक इन मामलों में दुनिया में नंबर-1 है भारत, ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी ने दिखाई देश की ताकत

मंगलवार को सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने भारतीय मूल के रहवासियों से कुछ सवाल पूछते हुए बातों ही बातों में भारत की ताकत और उसकी उपलब्धियों को गिनाया।

Piyush Singh Rajput | Published : May 23, 2023 12:19 PM IST / Updated: May 23 2023, 06:06 PM IST

वायरल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश को दुनिया की सबसे बड़ी युवा टेलेंट फैक्ट्री करार दिया। उन्होंने यहां मौजूद हजारों भारतीय मूल के रहवासियों को संबोधित करते हुए इसके पीछे के कारण भी बताए। पीएम मोदी ने इसके साथ ही देश की उपलब्धियां भी गिनाईं और भारत की ताकत को भी दर्शाया।

हर मामले में भारत नंबर वन

मंगलवार को सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम ने सबसे पहले वहां मौजूद भारतीय मूल के रहवासियों से पूछा कि बताइए दुनिया की सबसे बड़ी युवा टेलेंट फैक्ट्री किस देश में है। इसपर वहां मौजूद हजारों दर्शक एक साथ ‘इंडिया-इंडिया’ कहने लगे। पीएम मोदी ने कहा कि आप बिलकुल सही कह रहे हैं। इसके बाद पीएम ने कहा, मैं आपके सामने कुछ ऐसे ही फैक्ट्स रखूंगा और सही उत्तर जानना चाहूंगा।

पीएम ने दिखाई भारत की ताकत

पीएम मोदी ने जनता से आगे सवाल पूछा कि बताइए कोरोना महामारी में दुनिया के किस देश ने सबसे तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया? इसपर हजारों दर्शकों ने फिर भारत का नाम लिया। पीएम ने आगे पूछा, ‘आज जो देश दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग लार्जेस्ट इकोनॉमी है वो कौन है, इसपर भी जनता ने इंडिया का नाम लिया।’ पीएम यहां भी नहीं रुके, उन्होंने इसके बाद भारत की उपलब्धि गिनाते हुए लगातार कई सवाल पूछे जिसका जवाब जनता ने दिया। 

पीएम मोदी के सवाल और जनता के जवाब

सवाल: आज जो देश दुनिया में नंबर वन स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है वो कौन सा देश है?

उत्तर : भारत

सवाल: दुनिया में फिनटेक एडोपशन रेट में नंबर वन देश कौन सा है?

उत्तर : भारत 

सवाल: दुनिया में मिल्क प्रोडक्शन में नंबर वन देश कौन सा है?

उत्तर : भारत 

सवाल: इंटरनेट यूजर्स के मामले में दुनिया में नंबर दो पर जो देश है वो कौन सा देश है?

उत्तर : भारत 

सवाल: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर देश कौन सा है?

उत्तर : भारत 

सवाल: दुनिया में चावल, गेहूं , गन्ने, फल व सब्जियों के उत्पादन में नंबर वन पर कौन सा देश है?

उत्तर : भारत

सवाल : दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईको सिस्टम किस देश में है?

उत्तर : भारत

सवाल : दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट किस देश में है?

उत्तर : भारत

सवाल : दुनिया का सबसे बड़ा सिविल एविएशन मार्केट किस देश में है?

उत्तर : भारत

देखें वीडियो..

यह भी देखें : जानें क्यों इस तरह हाथ में अग्नि लेकर पीएम मोदी के सामने आया शख्स, सिडनी में कुछ इस तरह हुआ स्वागत, देखें वायरल वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!