शशि थरूर की गोद में सोया बंदर, देखें वायरल फोटो

Published : Dec 04, 2024, 09:40 PM IST
शशि थरूर की गोद में सोया बंदर, देखें वायरल फोटो

सार

सांसद शशि थरूर की गोद में एक बंदर के बैठकर सोने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। थरूर ने बंदर को केला खिलाया, जिसके बाद वह थरूर से लिपटकर सो गया।

नई दिल्ली (दि.04): कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को एक्स पर एक बंदर के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। सर्दियों में थरूर सुबह की धूप में अखबार पढ़ते हुए बैठे थे। जब वे अखबार पढ़ रहे थे, तभी एक बंदर आकर उनकी गोद में बैठ गया।

शशि थरूर को पहले डर लगा कि कहीं बंदर उन्हें काट न ले, लेकिन उन्होंने घबराहट नहीं दिखाई। वे शांत बैठे रहे। उन्होंने बंदर को खाने के लिए केले दिए। बंदर ने पेट भर केले खाए और कांग्रेस नेता की गोद में ही सो गया। थोड़ी देर आराम करने के बाद बंदर वापस चला गया।

थरूर ने एक्स पर बंदर के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, 'आज एक असाधारण अनुभव हुआ। मैं बगीचे में बैठकर सुबह का अखबार पढ़ रहा था, तभी एक बंदर आ गया। वह सीधा मेरी तरफ आया और मेरी गोद में बैठ गया। मैंने उसे कुछ केले दिए, जिन्हें उसने खा लिया। फिर उसने मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर रखकर सो गया। जब मैंने धीरे से उठने की कोशिश की, तो वह उछलकर भाग गया।

अपने दूसरे पोस्ट में थरूर ने कहा, वन्यजीवों के प्रति सम्मान हमारे अंदर अंतर्निहित है। मैं बंदर के काटने के खतरे को लेकर थोड़ा चिंतित था। अगर बंदर काट लेता तो रेबीज का टीका लगवाना पड़ता। मैं शांत था, मुझे यह खतरनाक नहीं लगा। मेरा विश्वास सही साबित हुआ। हमारी मुलाकात शांतिपूर्ण रही।

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा