2.56 CR कैश, 75 लाख की कार, योगी की नाक के नीचे बंटा करोड़ों का दहेज

Published : Dec 03, 2024, 09:29 PM IST
Uttar Pradesh wedding

सार

मेरठ के एक निकाह में दूल्हे को करोड़ों रुपये नकद, काजी और सालियों को लाखों में गिफ्ट दिए गए। मस्जिद के लिए भी बड़ी रकम दान की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

वायरल न्यूज,Uttar Pradesh wedding cash controversy meerut nikah cash gift luxury car । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का राज है, यहां कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन बहुत ही सजग होता है। वहीं आर्थिक अनियमितताओं पर भी आयकर अधिकारी पैनी निगाह रखते हैं। ऐसे में क्या आप यकीन कर सकते हैं कि किसी निकाह में ढाई से तीन करोड़ कैश बांटे जाएं। इस डिजिटल युग में इतनी बड़ी रकम को नगद ट्रांसफर करने पर भले ही पाबंदी लगी हो, लेकिन क्या इतनी बड़ी रकम शादी जैस आयोजनों में गिफ्ट के तौर पर दी जा सकती है। अब इसका जवाब तो प्रशासनिक अधिकारी ही दे सकते हैं, लेकिन ऐसी एक घटना के बारे में इस खबर के जरिए जानकारी दे रहे हैं।

दुल्हन की बहनों, मस्जिद के लिए दी बड़ी रकम

मेरठ में एक निकाह के दौरान तकरीबन 3 करोड़ रुपए कैश गिफ्ट किए गए। इसमें अकेले दूल्हे को 2.56 करोड़ नगद दिए गए, बड़े- बड़े सूटकेसों में नोट भरकर दूल्हे के सुपुर्द किए गए। वहीं निकाह पढ़वाने वाले काजी को 11 लाख की रकम दी गई। वहीं जूता चुराने वाली सालियों 11 लाख नगद राशि दी गई। 8 लाख रुपये मस्जिद बनाने के लिए भी दिए गए हैं।
 

 

लग्जरी कार के लिए दिए गए 75 लाख

वायरल वीडियो में जब दूलहे को रकम सौंपी जा रही है तो एक लड़की पक्ष का एख जिम्मेदार शख्स को बोलते सुना जा सकता है कि 2 करोड़ 56 लाख में 75 लाख लगजरी गाड़ी के लिए हैं। वो कहता है कि यदि वर पक्ष चाहे तो पूरी रकम को गिन सकता है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल