30 साल घरों में किया काम, बेटे को पायलट बनते देख रो पड़ी मां-Watch Video

तीस साल घरों में काम करके माँ ने बेटे को पायलट बनाया। जब पहली बार उसी विमान में बेटे को पायलट के रूप में देखा, तो मां भावुक हो गईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

च्चों को पढ़ा-लिखाकर ऊँचा मुकाम दिलाना हर माता-पिता का सपना होता है। इसके लिए वे किसी भी कष्ट से पीछे नहीं हटते। इसी तरह के एक ममता भरे वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। 30 सालों तक घरों में काम करके एक मां ने अपने बेटे को पढ़ाया। जब पहली बार उसी विमान में बेटे को पायलट के रूप में देखा तो मां अपने आंसू नहीं रोक पाई। मां-बेटे के इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में एक महिला दूसरे यात्रियों के बीच से विमान में चढ़ती दिख रही है। फिर फ्लाइट अटेंडेंट उन्हें अंदर का रास्ता दिखाती है। तभी महिला अपने बेटे को पायलट की वर्दी में देखती है। बेटा अपनी मां को गले लगाकर प्यार करता है। मां का चेहरा गर्व और खुशी से भर जाता है।

Latest Videos

 

बेटे के सपने को पूरा करने के लिए, मां ने अपनी ज़िंदगी का ज़्यादातर हिस्सा घरों में काम करके उसे पढ़ाया। आखिरकार जब बेटा कामयाब हुआ, तो मां की खुशी देखने वालों को भी भावुक कर गई। 2023 में शेयर किया गया यह वीडियो दोबारा वायरल हुआ और इसे दो लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा। कई लोगों ने मां के प्यार और त्याग की कहानियां शेयर कीं। एक यूजर ने लिखा, "कई माताएं अपने बच्चों के लिए त्याग करती हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "30 साल की मेहनत रंग लाई।" एक और यूजर ने लिखा, "यात्रियों को पता है कि इस विमान में सुरक्षा की एक अतिरिक्त खुराक है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE 🔴 : नवी मुंबई में भव्य इस्कॉन मंदिर का शुभारंभ | ISKCON Temple
महाकुंभ 2025: योगी की व्यवस्था को देख दिल हार बैठे ये नेपाली । Prayagraj Mahakumbh 2025
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के बयान की उधेड़ दी बखिया-Watch Video
Delhi Election 2025: नामांकन करते ही आक्रामक मूड में केजरीवाल