4 बेटियां, सबका जन्मदिन एक: जानें क्या है इस अद्भुत संयोग का रहस्य?

Published : Oct 05, 2024, 03:38 PM IST
4 बेटियां, सबका जन्मदिन एक: जानें क्या है इस अद्भुत संयोग का रहस्य?

सार

अमेरिका में एक मां ने चारों बेटियों को एक ही दिन जन्म दिया है। यह संयोग शायद अरबों में किसी एक के साथ होता है, जानें क्या है इस अनोखी घटना के पीछे का सच।

यूएसए के साउथ कैरोलिना की रहने वाली 35 वर्षीय क्रिस्टन लैम्मर्ट चार बेटियों की माँ हैं। चारों अलग-अलग उम्र की हैं, लेकिन चारों को एक साथ जोड़ने वाला एक और कारनामा भी है। इन चारों का जन्मदिन एक ही दिन होता है। कभी-कभार ही होने वाली इस घटना को यह माँ और उसकी बेटियाँ अपना सौभाग्य मानती हैं। पिछले 25 अगस्त को क्रिस्टन लैम्मर्ट चौथी बार माँ बनीं। 'वैलेंटाइना' नाम की इस बच्ची का स्वागत पिछले वर्षों में इसी दिन जन्मीं उसकी तीन बहनों ने किया। नौ साल की सोफिया, छह साल की जियुलियाना और फिर तीन साल की मिया। अपने बच्चों के जन्मदिन की इस अनोखी एकरूपता को क्रिस्टन ने एक 'एक्सक्लूसिव संयोग' बताया।

 

क्रिस्टी ने बताया कि उनके सबसे प्रिय कुत्ते का जन्मदिन भी 25 अगस्त को था। उन्होंने बताया कि 10 साल पहले एक 25 अगस्त को ही उनकी सबसे बड़ी बेटी सोफिया का जन्म हुआ था। क्रिस्टन खुशी-खुशी बताती हैं कि इसके बाद तीन बार फिर 25 अगस्त उनके जीवन का सबसे खूबसूरत दिन बन गया। उन्होंने कहा कि ऐसा सौभाग्य शायद अरबों में किसी एक को ही नसीब होता होगा। क्रिस्टन का कहना है कि उन्होंने या उनके पति ने कभी भी इस तरह की किसी योजना को अंजाम नहीं दिया और यह सब संयोग से ही हुआ है।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर