अच्छी पत्नी कैसे बनें? बहू को लिस्ट देने वाली सास को लोग क्यों सुना रहे खरी-खोटी

घर आई नई नवेली बहू को एक अच्छी पत्नी कैसे बनना चाहिए, इस बारे में सास ने सलाह की एक लिस्ट थमा दी है. इस लिस्ट को देखकर नेटिज़न्स ने कमेंट किया है कि यह जेल से भी कठिन जीवन है.

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 8:01 AM IST

नए घर आई अपनी बहू को चाबी देते हुए घर की ज़िम्मेदारी आपकी है, ऐसा कहने वाली सास तो आपने देखी होंगी. लेकिन यहां एक सास ने अपनी बहू को 'एक अच्छी पत्नी कैसे बनें' इस बारे में एक लंबी-चौड़ी लिस्ट थमा दी. बहू ने इंस्टा पर उस लिस्ट की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें बताया गया है कि सुबह 5 बजे अलार्म बंद करने से लेकर शाम का खाना बनाने तक क्या-क्या करना है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वायरल हो रही तस्वीर में बताया गया है कि रोज़मर्रा के काम कैसे होने चाहिए. हर दिन सुबह 5 बजे से दिन की शुरुआत होनी चाहिए, ऐसा सास ने बहू को सलाह दी है. हर दिन नाश्ते में अंडे, टोस्ट, बेकन और ताज़ी कॉफी होनी चाहिए. यह सारा नाश्ता सुबह 5.30 बजे तक टेबल पर होना चाहिए. इसके बाद पत्र में कसरत के बारे में भी बताया गया है.

Latest Videos

रोज़ाना सुबह 6 से 7 बजे तक फिट रहने के लिए जिम करना होगा. उसके बाद 7.30 से 9.30 बजे तक घर की सफाई का काम करना होगा. इसमें झाड़ू लगाना, पोछा लगाना, फर्श पोंछना शामिल है, ऐसा पत्र में लिखा गया है. सुबह 10 बजे तक कपड़े धोने होंगे. उस दिन के कपड़े उसी दिन धोने होंगे, ऐसा सास ने कहा है.

घर का सारा काम खत्म होने के बाद प्यारे पति के लिए दोपहर का खाना बनाना होगा. अगर पति घर पर हैं तो दोपहर के खाने की तैयारी करनी होगी. नहीं तो रात के खाने की तैयारी करनी होगी. काम पर जाते समय खाना साथ ले जाने के लिए भी ध्यान रखना होगा. रात का खाना शाम 6.30 बजे तक टेबल पर होना चाहिए. हर दिन ताज़ा खाना ही बनाना होगा. बाहर का खाना घर लाने की अनुमति नहीं है.

 

सास की हिदायतें यहीं खत्म नहीं होती हैं. अगर पति किसी मेहमान को घर लेकर आते हैं तो उनके लिए नाश्ता और पेय पदार्थों की व्यवस्था करनी होगी. सुबह जल्दी उठना होता है इसलिए रात 10 बजे सो सकते हैं. घर साफ-सुथरा होना चाहिए, दोपहर का खाना बन जाना चाहिए और पति संतुष्ट होना चाहिए. पत्र के अंत में लिखा है कि आपको कितनी भी थकान क्यों न हो, मुस्कुराते रहना है. एक अच्छी पत्नी को घर को तनाव मुक्त रखना चाहिए.

इंस्टाग्राम और थ्रेड पर सास की सलाह देखकर नेटिज़न्स ने कहा, यह पागलपन है, ऐसे तो सांस भी नहीं ली जा सकती. जेल की ज़िंदगी से भी यह ज़िंदगी बहुत कठिन है.

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता