रसोई में गैस सिलेंडर फटने पर मां ने बच्चे को कैसे बचाया-Watch Video

गैस सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से घायल मां दर्द से चीखती हुई अपने दो साल के बच्चे को ढूंढती हुई वीडियो में दिखाई दे रही है। 

चीन में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक माँ गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्चे को गोद में लेकर रोती हुई माँ का सीसीटीवी वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर नौ लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा। 14 अक्टूबर को पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की 38 वर्षीय गृहिणी हुआंग जियामी अपने घर की रसोई में खाना बना रही थीं, तभी गैस सिलेंडर फट गया। उस समय उनके साथ उनका दो साल का बेटा ज़ू न्युओ भी था। हादसे में हुआंग गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रसोई के एक तरफ से तेज़ आवाज़ के साथ आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। दूसरी बार भी इसी तरह आग लगने के बाद, उसी जगह से एक महिला और उसके पीछे एक बच्चा बाहर आता है। आग का कमरे की दूसरी चीज़ों तक न फैलना बड़ी राहत की बात रही। हालाँकि, पहली आग में ही हुआंग के हाथ बुरी तरह झुलस गए थे। वहीं बच्चा चमत्कारिक रूप से बच गया। आग से बचकर बाहर निकली हुआंग दर्द से चीखती हुई अपने बेटे को ढूंढती हुई और फिर दर्द से कराहती हुई वीडियो में दिखाई दे रही हैं। 

Latest Videos

 

 

हादसे के समय घर पर नहीं मौजूद हुआंग के पति ज़ू ज़ियाओहुई ने सीसीटीवी वीडियो शेयर किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल ले जाते समय हुआंग अपने बेटे के बारे में पूछ रही थीं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हुआंग के शरीर का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा ज़्यादा तापमान की वजह से झुलस गया है। वहीं उनके बेटे की पीठ पर मामूली खरोंच आई है। वीडियो वायरल होने के बाद परिवार को आर्थिक मदद मिलनी शुरू हो गई। अब तक परिवार को एक करोड़ सत्रह लाख रुपये मिल चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025