वन या टू? बच्चे की ज़िद ने इंटरनेट पर मचा दी खतरनाक धूम-जबरदस्त वीडियो वायरल

Published : Oct 07, 2024, 04:25 PM IST
वन या टू? बच्चे की ज़िद ने इंटरनेट पर मचा दी खतरनाक धूम-जबरदस्त वीडियो वायरल

सार

सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी माँ से 'वन' की स्पेलिंग सीखते हुए 'टू' कहता रहता है। बच्चे की यह क्यूट गलती नेटिजन्स को बहुत पसंद आ रही है और लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।

कभी-कभी सोशल मीडिया पर मिलने वाले वीडियो पूरे दिन को खुश कर देते हैं। पूरा दिन वीडियो याद आता रहता है और हंसी आती रहती है। ऐसे वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होते हैं। बच्चों की शैतानी, उनकी शरारतें, उनकी तोतली भाषा नेटिज़न्स को बहुत पसंद आती है। कुछ बच्चे तो अपनी याददाश्त से ही सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स बना लेते हैं. 

कुछ बच्चे होमवर्क करने से बचने के लिए बहाने बनाने वाले वीडियो नेटिज़न्स को हंसी से लोटपोट कर देते हैं। अब ऐसा ही एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेटिज़न्स बच्चे की मासूमियत के दीवाने हो गए हैं। फिलहाल यह वीडियो नेटिज़न्स को खूब पसंद आ रहा है और इसे शेयर कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस बच्चे के वीडियो को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी रीक्रिएट कर रहे हैं. 

 

आरती रोहित (Aarti rohit yadav) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे का वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में बच्चे को उसकी माँ स्पेलिंग सिखाती हुई दिख रही हैं। माँ कहती हैं कि मैं जैसा कहती हूँ वैसा ही बोलो। माँ 'वन' कहती हैं तो बच्चा 'टू' कहता है। माँ समझाती हैं कि पहले 'वन' बोलना होता है फिर 'टू'। माँ की बात अनसुनी करते हुए बच्चा, माँ के 'वन' कहने पर भी 'टू' ही कहता है। माँ हंसते हुए पूछती हैं कि 'वन' कौन बोलेगा तो बच्चा रोने लगता है. 

इसके बाद माँ O.N.E की स्पेलिंग बताते हुए कहती हैं कि यह 'वन' होता है। लेकिन बच्चा स्पेलिंग बोलकर 'वन' कहने की बजाय फिर से 'टू' कह देता है। बच्चे का यह क्यूट वीडियो देखकर नेटिज़न्स कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। माँ बार-बार 'वन' कहती हैं लेकिन बच्चा 'टू' ही बोले जा रहा है। माँ कहती हैं कि 'टू' के बारे में आगे देखेंगे, पहले 'वन' बोलना सीखो। कुछ लोगों ने कमेंट किया कि बच्चे जब इतनी प्यारी गलतियाँ करते हैं तो उन्हें मारने का भी मन नहीं करता। हमारे बच्चे भी ऐसा ही करते हैं।

PREV

Recommended Stories

MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो
Girls vs Boys Hostel Birthday: वायरल वीडियो में देखें लाइफ स्टाइल में कितना अंतर