Video: लोकल वड़ा पाव बेचने वाले की कमाई कई कॉरपोरेट एम्प्लाइज से अधिक?

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लोकल वड़ा पाव विक्रेता की कमाई ने सबको हैरान कर दिया है। यह वीडियो नौकरीपेशा लोगों के लिए सोचने पर मजबूर कर देने वाला है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 7, 2024 7:19 AM IST

Local Vada Pav cart earning: व्हाइट कॉलर जॉब वाले एम्प्लाइज के लिए लोकल बड़ा पाव ठेला लगाने वाले एक वीडियो हैरान कर सकता है। इंस्टाग्राम के एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा लोकल बड़ा पाव ठेले की कमाई का वीडियो बनाकर अपलोड किए जाने के बाद इंटरनेट पर नई बहस छिड़ गई है। वीडियो ने दस लाख से अधिक व्यूज पा लिया है।

दरअसल, इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर सार्थक सचदेवा ने अपने चैनल के लिए एक वीडियो बनाया है। वह पूरा एक दिन एक बड़ा पाव वेंडर के साथ बिताए हैं। उन्होंने अपने वीडियो में जो तथ्य सामने लाए हैं वह नौकरीपेशा वाले तमाम लोगों को परेशान कर सकता है। असल में बड़ा पाव ठेलेवाले की कमाई कई प्रोफेशनल्स से काफी अधिक है।

Latest Videos

 

 

सार्थक सचदेवा ने अपने वीडियो में लोकल बड़ा पाव वेंडर के साथ बिताने के बाद बताया कि उसने शाम को करीब 622 बड़ा पाव बेचा। एक बड़ा पाव की कीमत 15 रुपये है। यानी कि एक दिन में उसने 9300 रुपये कमाई की है। एक अनुमान के अनुसार, महीना में करीब 2.5 लाख से 3 लाख रुपये तक के बड़ा पाव सेल करता होगा। इस तरह अगर सालाना सेल की बात करें तो यह 33 से 36 लाख रुपये हुए। अगर सारे खर्च वगैरह काटने के बाद देखी जाए तो कम से कम 20-24 लाख रुपये सालाना आय है। यह आय किसी भी नौकरीपेशा वाले से कम नहीं है। सबसे बड़ी चीज यह कि यह मनमर्जी का काम है।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath