वॉलमार्ट से चोरी का वीडियो हुआ वायरल, टिकटॉक स्टार पर लगा 2 साल का बैन

एक टिकटॉक स्टार का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह वॉलमार्ट से सामान चुराते हुए पकड़ी जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वह सामान बैग में छुपाकर चेकआउट करने की कोशिश करती है, तभी कर्मचारी उसे रोक लेते हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 6:45 AM IST

वाल्मार्ट सेल्फ-चेकआउट पर शॉपिंग करते हुए एक टिकटॉक स्टार ने अपना वीडियो शेयर किया जो वायरल हो गया। 22 लाख से ज़्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वीडियो में नेहा नाम की एक महिला सामान चुराकर अपने बैग में रखती हुई दिखाई दे रही है, तभी वॉलमार्ट के कर्मचारी उसे पकड़ लेते हैं। खबरों के मुताबिक, महिला को सामान चुराने के आरोप में वॉलमार्ट स्टोर के कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, यह साफ नहीं है कि महिला ने चोरी करते हुए अपना वीडियो खुद ही क्यों बनाया। 

महिला ने खुद सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सामान चुराते हुए दिख रही है। वीडियो के साथ उसने लिखा, 'आमतौर पर आप पकड़े नहीं जाते। लेकिन अब मुझे अपने इलाके के सभी वॉलमार्ट स्टोर्स से 2 साल के लिए बैन कर दिया गया है।' एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में नेहा एक बैकपैक और शॉपिंग बैग में सामान छुपाते हुए दिख रही है, जिसे उसने ठीक से स्कैन नहीं किया था। नेहा सारा सामान अपने बैग में रखकर चेकआउट करने की कोशिश करती है, तभी स्क्रीन पर एक मैसेज आता है। "एसोसिएट आ रहा है," इसके बाद एक कर्मचारी उसे रोकता है और उसका कार्ड स्कैन करता है। इसके बाद, बिना स्कैन किए बैग में रखे सामान का पता चलता है। इसके बाद उसे सामान निकालते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है। 

Latest Videos

 

हाल ही में हुए लैंडिंग ट्री सर्वे में 15% दुकानदारों ने माना कि उन्होंने सेल्फ-चेकआउट काउंटर से सामान चुराया है। उनमें से केवल 33% ही पकड़े गए। बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च प्लेटफॉर्म गिटनिक्स के मुताबिक, दुकानों से सामान चोरी होने की वजह से हर साल 3 बिलियन डॉलर (25.19 करोड़ रुपये) का नुकसान होता है। इससे निपटने के लिए, रिटेलर्स ने अपने स्टोर्स में कई एंटी-थेफ्ट उपाय किए हैं, जिनमें आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक भी शामिल है। 2017 में पहली बार लागू की गई "मिस्ड स्कैन डिटेक्शन" प्रणाली चोरी को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम का उपयोग करती है। वॉलमार्ट ने अपने सुपरमार्केट में डिजीमार्क के साथ मिलकर 3 मिलियन डॉलर की लागत से अत्याधुनिक बारकोड सिस्टम स्थापित किया है। लेकिन, खबरों के मुताबिक, वॉलमार्ट समेत अन्य जगहों पर भी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election