Mother’s Day 2022: इस मदर्स डे पर अपनी मां को भेंजे ये खास मैसेज, केयरिंग के साथ दिखेगा इमोशन

मदर्स डे के मौके पर हर बच्चा अपनी मां को यह बताने की कोशिश करता हैं कि वह अपनी मां से कितना प्यार करता है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day 2022) मनाया जाता है।   

Pawan Tiwari | Published : May 7, 2022 4:20 AM IST / Updated: May 07 2022, 04:49 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. मई महीने के दूसरे रविवार को दुनियाभर में मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1914 में हुई थी। मदर्स डे (Mother’s Day 2022) को मनाने की कई खास वजहें हैं। लेकिन अपनी मां को एक दिन स्पेशल महसूस कराने उनके मातृत्व और प्यार को सम्मान देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। मदर्स डे के मौके पर लोग अपनी मां को तरह-तरह के बधाई संदेश लिखकर भेजते हैं। मदर्स डे साल का विशेष समय होता है जब आपको अपने पहले सबसे अच्छे दोस्त और उस व्यक्ति का सम्मान करने का मौका मिलता है जो अपने आप में अद्भूत होती है। हम आपको मदर्स डे पर कुछ ऐसे मैसेज या संदेश बता रहे हैं जो आप अपनी मां को भेजकर मदर्स डे की बधाई दे सकते हैं। 

मां को भेजें छोटे मैसेज कार्ड
आप अपनी मां से कितना प्यार करते हैं, यह समझाने के लिए आपको निबंध लिखने की ज़रूरत नहीं है। आप छोटे और स्वीट मैसेज कार्ड से भी अपनी मां को मदर्स डे की बधाई दे सकते हैं। आइए जानते हैं आप अपनी मां को किस तरह के छोटे मैसेज भेजकर बधाई दे सकते हैं।  

Latest Videos

केयरिंग मदर्स डे मैसेज
मां अपने बच्चों को कभी भी यह नही बताती है वह अपने बच्चों से कितना प्यार करती है। लेकिन हकीकत यही है कि एक मां जितना अपने बच्चों से प्यार करती है वह शायद ही कोई करता है। आप इस मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को यह मैसेज भेजकर जता सकते हैं कि आप अपनी मां से कितना प्यार करते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें

Mother's day पर रखें अपनी मां की सेहत का ख्याल, उनके लिए घर पर बनाएं नो मैदा नो शुगर केक

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts