सब माया है.. नौकरी नहीं पाने पर MPSC छात्र ने की आत्महत्या, नोट में लिखी दिल दहला देने वाली बात

पुणे के हडपसर इलाके के रहने वाले स्वप्निल लोंकर की बुधवार को अपने घर में मौत हो गई। वह महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं लगी थी। कोरोना महामारी की वजह से प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2021 10:17 AM IST / Updated: Jul 04 2021, 03:48 PM IST

मुंबई. पुणे में रहने वाले 24 साल के स्वप्निल ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बावजूद महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में सलेक्ट न होने की वजह से उसने ऐसा किया। 

पुणे के हडपसर इलाके के रहने वाले स्वप्निल लोंकर की बुधवार को अपने घर में मौत हो गई। वह महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं लगी थी। कोरोना महामारी की वजह से प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।

Latest Videos

आत्महत्या के वक्त घर पर कोई नहीं था
पुलिस ने बताया कि स्वप्निल के पिता एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं। माता-पिता काम के सिलसिले में वहां गए थे। उनकी बहन भी उस दिन किसी काम से बाहर गई हुई थी। दोपहर में जब वह घर लौटी तो उसका भाई कहीं नहीं मिला। वह खोजने के लिए उसके कमरे में गई। जहां भाई मृत पड़ा था। उनके माता-पिता को बुलाया फिर पुलिस को फोन किया। 

सुसाइड नोट में क्या-क्या लिखा?
स्वप्निल ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। उसने लिखा,  एमपीएससी सब माया जल है। इसके झांसे में न पड़ो। आने वाले दिनो में उमर और बोझ बढ़ता जा रहा ही। 

"मेरा आत्मविश्वास कम हो रहा है। मुझे प्रीलिम्स परीक्षा पास किए दो साल हो गए हैं। कर्ज बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसे प्राइवेट नौकरी करके भी चुकाना मुश्किल है। अगर कोरोना नहीं होता तो सभी परीक्षाएं समय पर होतीं। जिंदगी अलग होती।"

"मेरे मन में पिछले कुछ समय से निगेटिव सोच आ रही थी, लेकिन मैं इस उम्मीद में था कि कुछ अच्छा होगा। अब इसकी संभावना नहीं लग रही है। मेरी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। यह मेरा अपना निर्णय है। मुझे क्षमा करें।"

पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ मानकर मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र में हर साल लाखों लोग एमपीएससी परीक्षा में शामिल होते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आगे-पीछे पुलिस करती रही एस्कॉर्ट, उप मुख्यमंत्री का बेटा बनाता रहा रील-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!