महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग

Published : Jul 06, 2022, 12:32 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 01:53 PM IST
महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग

सार

एक बच्चे के जन्म के समय उसकी लंबाई और वजन देखकर हर कोई हैरान था। जैगरीज नाम के इस बच्चे को बाहर निकालने के लिए दो लोगों की मदद लेनी पड़ी। उसकी मां का नाम एमी स्मिट और पिता का नाम जैक है। यह मामला ब्रिटेन के बंकिंघमशॉयर सिटी का है। 

नई दिल्ली। ब्रिटेन से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया और जब उसे देखा तो दंग रह गई। यही नहीं, पहली बार जब यह बच्चा इस दुनिया में आया तो डॉक्टर भी इसे देखकर चौंक गए थे। दरअसल, इस बच्चे का वजन और लंबाई दोनों ही सामान्य नवजात शिशु से अधिक है। ऐसे में जन्म के बाद से ही यह चर्चा का विषय बना हुआ है। 

डॉक्टरों के अनुसार, जन्म के समय बच्चे का वजन करीब साढ़े पांच किलो और लंबाई दो फुट थी। इस बच्चे की लंबाई और वजन को देखते हुए प्रसव के दौरान इसे बाहर निकालने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ी। यह मामला करीब तीन महीने पुराना है और डॉक्टरों ने इस बात का खुलासा अब किया है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की एक बेटी पहले से थी, जो जन्म के समय सामान्य थी। 

प्रेग्नेंसी के दौरान की जा रही स्कैनिंग में ही बच्चे की लंबाई कुछ अलग दिख रही थी 
महिला का नाम एमी स्मिट है और उसकी उम्र 27 साल है। वह ब्रिटेन के बंकिंघमशॉयर की रहने वाली है। एमी के पति का नाम जैक है। दोनों की लंबाई भी छह फुट से अधिक है। डॉक्टरों ने एमी को बीते 25 मार्च को प्रसव के लिए समय दिया था। प्रसव के दौरान किसी ने नहीं सोचा था कि अब जो बच्चा बाहर आने वाला है, उसका वजन और लंबाई संभी को चौंका कर रख देगी। एमी और जैक के अनुसार, हमें पहले से उम्मीद थी कि बच्चा नॉर्मल से कुछ लंबा होगा, क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान हुई स्कैनिंग में डॉक्टरों को यह लंबा दिख रहा था। लेकिन इसकी लंबाई इतनी अधिक होगी, यह हमने नहीं सोचा था। जैक और एमी ने बच्चे का नाम जैगरीज रखा है और उसका निक नेम जैक है। 

वजन के लिए मशीन पर सेट नहीं हो पाया बच्चा, अलग से करनी पड़ी व्यवस्था 
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा जब पैदा हुआ, तो उसकी लंबाई और वजन ने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। प्रसव के दौरान उसे बाहर निकालने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ी, तब जाकर बच्चा बाहर आ सका। बच्चे को जब वजन के लिए मशीन पर रखा गया तो वह उस पर सेट नहीं हो पा रहा था। इसके बाद अलग से छोटी टेबल पर उसका वजन हो सका। दरअसल, एमी और जैक का जो बच्चा हुआ, वह अपने समय से करीब नौ महीने अधिक उम्र के बच्चों जितना हुआ। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो