साकीनाका पुलिस के मुताबिक ये रिवेन्ज पोर्नोग्राफी का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसमें महिला के साथ रिलेशन में रहे शख्स ने उसे बदनाम करने के उद्देश्य से अब प्राइेवट फोटोज प्रसारित की हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. मुंबई के साकीनाका से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां इसी साल मार्च में एक शख्स की शादी हुई थी, जिसे इंस्टाग्राम पर किसी ने उसकी पत्नी की ऐसी तस्वीर भेज दी कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। तस्वीर में उसकी पत्नी किसी दूसरे पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। अश्लील तस्वीर को लेकर इस शख्स ने पत्नी से पूछताछ की तो हैरान करने वाली कहानी सामने आई। जानें क्या है पूरा मामला...
तस्वीर को लेकर पत्नी ने कही ये बात
दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर काम करने वाले इस 30 वर्षीस शख्स ने बताया कि वह साकीनाका में रहता है। 16 नवंबर को ऑफिस के काम के दौरान उसे इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया, जिसमें एक तस्वीर थी। उसने तस्वीर खोली तो उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी एक अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही थी। इस शख्स ने उस मैसेज पर भेजने वाले और इस तस्वीर के बारे में अन्य जानकारी मांगी पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने अपनी पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि शादी से पहले उसका अफेयर था।
रिवेन्ज पोर्नोग्राफी का मामला
पति की पूछताछ में पत्नी ने बताया कि शादी से पहले उसके तस्वीर में दिख रहे शख्स के साथ संबंध थे। ये जानकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने दोस्तों की सलाह पर साकीनाका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। फिलहाल अश्लील तस्वीर भेजने वाले उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अश्लील कंटेन्ट वितरित करने का मामला बनाया है। वहीं जिस अकाउंट से फोटो भेजा गया उसका यूआरएल कॉपी करके पुलिस संबंधित व्यक्ति को ट्रेस कर रही है। साकीनाका पुलिस के मुताबिक ये रिवेन्ज पोर्नोग्राफी का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसमें महिला के साथ रिलेशन में रहे शख्स ने उसे बदनाम करने के उद्देश्य से अब प्राइेवट फोटोज प्रसारित की हैं।
यह भी पढ़ें : प्रेमिका को जमीन पर पटककर सिर पर मारी ताबड़तोड़ लात, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो