
ट्रेंडिंग डेस्क : अब तक आपने बड़े-बड़े क्लासिकल सिंगर को सुना होगा लेकिन आज जो आप सुनने जा रहे हैं, ऐसा पहले शायद ही सुना हो। अगर क्लासिकल म्यूजिक (classical music) से आपको प्यार है तो यह वीडियो आपके लिए ही है। इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपनी आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है। आवाज ऐसी कि लग रहा बस यह संगीत बजता ही रहे। चलती ट्रेन में जब इस बच्चे ने शास्त्रीय संगीत की सुर छेड़ी तो हर कोई इसकी तरफ आ खिंचा। इस बच्चे की उम्र महज 8 साल है और इसके टैलेंट को देख हर कोई इंप्रेस हो गया।
ऐसा टैलेंट देखा है क्या
वीडियो में क्लासिकल म्यूजिक पर तान छेड़ने वाले बच्चे का नाम सूर्य नारायण है। वाराणसी (Varanasi) में काशी तमिल संगम से लौट रहे यात्रियों के लिए सूर्य नारायण ने गाना गाया। सूर्य नारायण चेन्नई के रहने वाले हैं और उनका टैलेंट हर किसी को भा रहा है। उनकी आवाज का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इतनी कम उम्र में इस तरह का टैलेंट शायद ही पहले किसी ने देखा हो। हर कोई आवाज और म्यूजिक सुन दंग रह गया है। खुद ही देख लीजिए Video..
सुर-लय ताल का संगम
यह वीडियो संगीता वारियर नाम की ट्विटर आईडी से हुई है। पूरी क्लिप 2 मिनट से ज्यादा है। इसमें 8 साल के सूर्य नारायण ट्रेन की साइड अपर बर्थ पर बैठा दिखाई दे रहा है। यह क्लासिकल म्यूजिक गाकर एकदम मंत्रमुग्ध हैं। उनकी गजब की आवाज और सुर-लय-ताल का अनोखा संगम देख हर कोई उनके पास आ जाता है। लोग गाने का लुत्फ उठा रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं। बच्चा भी पूरी लगन से गाना गाता जा रहा है और लोग हौसला बढ़ा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
नाइट क्लब में युवती के साथ राहुल गांधी से लेकर दीपिका के 'बेशर्म रंग' तक, ये हैं 2022 की 7 वायरल तस्वीर
Viral Video : शादी में भाभी और देवर ने किया जबर्दस्त डांस, देखते रह गए लोग