मुंबई के युवक को पाकिस्तान की लड़की से हुआ ऑनलाइन प्यार, इस तरह सरहद पार जाकर की शादी

Published : May 03, 2023, 01:52 PM ISTUpdated : May 03, 2023, 02:00 PM IST
indian man travels to pakistan to marry girl

सार

इस अनोखी शादी को लेकर दोनों के परिवारों ने बताया कि पहले दोनों सोशल मीडिया पर दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।

ट्रेंडिंग डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। दोनों देश एक दूसरे से शत्रुता का भाव रखते हैं। इस सबके बीच एक भारतीय युवक ने पाकिस्तान के सुक्कुर में जाकर अपनी प्रेमिका से शादी कर ली है। एटीवी (आवाज द वॉइस) की रिपोर्ट के मुताबिक युवक और उसका पूरा परिवार शादी के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे। आइए जानते हैं कि कैसे हुआ ये सब…

पाकिस्तान में हिंदू रीति रिवाज से शादी

एटीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई के रहने वाले महेंद्र कुमार ने हिंदू रीति रिवाज से पाकिस्तान के सुक्कर में शादी की। महेंद्री की शादी सुक्कर की रहने वाली संजुगत कुमारी से हुई है। पाकिस्तान के सुक्कर में एक शादी हॉल में दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों और पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के लोगों ने शिरकत की।

अब भारत की बहू बनीं संजुगत

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब संजुगत पाकिस्तान में लीगल फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद अपने पति के साथ हमेशा के लिए भारत आ जाएंगी और यहीं रहेंगी। इसे लेकर दोनों परिवार काफी खुश हैं। बताया गया कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को ऑनलाइन डेट कर रहे थे।

सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती

इस अनोखी शादी को लेकर दोनों के परिवारों ने बताया कि पहले दोनों सोशल मीडिया पर दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। आखिर में दोनों के परिवारों ने ऑनलाइन और वॉट्सएप के माध्यम से बात की और सहमति बनने के बाद पाकिस्तान में शादी की तैयारी की। शादी में शामिल हुए पाकिस्तान के ऐश्वर लाल मकेजा ने कहा कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और उन्होंने नव दंपति को बधाईयां दीं।

यह भी देखें : ट्रेन के साथ मौत वाली सेल्फी का एक और वीडियो वायरल, बदन की हड्डियां हो गई चकनाचूर

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया
Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल