सोशल मीडिया पर वायरल हुए महिला किरायेदार के साथ मुंबई ब्रोकर की मजेदार बातचीत, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

मुंबई निवासी एक महिला ने रियल एस्टेट ब्रोकर के साथ हुई एक मजेदार कॉनवरसेशन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस मजेदार मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ यह वायरल हो गया है। 

वायरल डेस्क। घर से दूर दूसरे शहरों में नौकरी करने वालों के किराये पर घर तलाश करना सबसे कठिन काम है। बेंगलुरु और मुंबई जैसे बड़े शहरों में किरायेदारों के लिए तो यह और भी ज्यादा मुश्किल काम है। घर मिलने से पहले मकान मालिकों की ओर से किया जाने वाला वैरिफिकेशन प्रोसेस और कोई गारंटर भी अब तो मांगा जाता है। दलालों के जरिए मकान लेने पर कई वादे वह झूठे भी कर देते हैं जबकि वो सुविधा मकान में रहती है नहीं है। ऐसे किराए पर घर मिलना वास्तव में कठिन काम हो गया है। ऐसे में एक मुंबई की निवासी ने अपने रियल एस्टेट ब्रोकर के साथ हुई मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।

रियल एस्टेट ब्रोकर के साथ महिला की बातचीत वायरल
मुंबई की इस महिला ने सोशल मीडिया पर रियल एस्टेट ब्रोकर के साथ किए गए हास्यास्पद संदेश के स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। इसे पढ़ने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। महिलाके इस पोस्ट का लोगों ने भरपूर आनंद लिया है। ये ब्रोकर एक प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर युवती की मदद कर रहा था। यह हल्की-फुल्की बातचीत तब से वायरल हो गई है।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर महिला ने स्क्रीनशॉल शेयर किया
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में एक महिला सुबी को रेलवे ट्रैक के करीब एक प्रॉपर्टी के बारे में इंटरेस्ट लेते दिखाया गया। वह पोस्ट में रेलवे ट्रैक करीब होने के कारण होने वाले शोर के बारे में चिंता जताती है। जवाब में उसके रियल एस्टेट ब्रोकर के ऐसे जवाब अंग्रेजी में वायरल हुए हैं जिसे पढ़कर आप भी लोटपोट हो जाएंगे। 

पढ़ें Viral Video: 9-5 जॉब से परेशान महिला का वीडियो वायरल, कही ये बात... देखें

ये कहा रियल एस्टेट ब्रोकर ने
सुबी ने पूछा, " यह जगह रेल पटरियों के पास है, मुझे उम्मीद है कि ट्रेन के शोर की कोई समस्या नहीं होगी।" ब्रोकर का जवाब, हालांकि आश्वस्त करने वाला है फिर भी उसने कहा कि "येस मैम, चिंता मत करो, ठीक है," “मैं तो यहां हूं न।”

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Earthquake : 'सब हिले-डुले लगा, पंखा डोले लगा' पहले नहीं सुनी होगी ऐसी आंखोंदेखी #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
Asaram Bail News : इन शर्तों के साथ आसाराम बापू को मिली जमानत