हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम लड़की को उसके मां-बाप जमकर धुनाई कर रहे हैं।
हिजाब सोशल मीडिया वीडियो। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम लड़की को उसके मां-बाप जमकर धुनाई कर रहे हैं। हुआ यूं कि एक लड़की टिक टॉक पर लाइव स्ट्रीम कर रही थी, तभी उसके मां-बाप को देख लेते हैं। इतना देखते ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने बेटी को लाइव स्ट्रीम के बीच में ही पीटने लगे। इसके पीछे की सच्चाई के बारे में जब लोगों को पता चला तो चौंक गए। पेरेंट्स को बेटी की ये बात अच्छी नहीं लगी कि उसने बिना हिजाब पहने ही वीडियो स्ट्रीम करना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था इसके बाद तो ऐसी सुताई शुरू कर दी, जिसका नजारा हर किसी ने देखा।
वायरल वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि कैसे लड़की के मां-बाप रूम के अंदर घुसते ही उस पर लात-घूंसों की बारिश कर देते हैं। इस पूरे घटना के दौरान लड़की खुद को बचाने की पूरी कोशिश करती है। हालांकि, इसके बावजूद उसके पैरेंट्स उसकी एक भी नहीं सुनते है और बिना किसी झिझक के मारना चालू रखते हैं। इस दौरान पिता बेटी को धक्का भी मारता है, जिससे लड़की बुरी तरह से गिर जाती है।
पीड़िता मदद की गुहार भी लगाती है, लेकिन घर का कोई अन्य सदस्य उसे बचाने नहीं आता है। इस घटना से जुड़े वीडियो को एक्स पर @OliLondonTV ने पोस्ट किया है। हालांकि, एशियानेट न्यूज हिंदी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: रिलीज के पहले जापान में धूम मचा रहा है अल्लू अर्जुन का डांस मूव, देखें वायरल वीडियो
इस्लाम धर्म हिजाब का महत्व
इस्लाम धर्म को मानने वाले मुस्लिम लोगों में हिजाब का अपना महत्व है। वे लोग हिजाब को अपने धर्म के प्रतीक के रूप में मानते हैं। इसकी मदद से वो अपने चेहरे और सिर को ढक कर रखते हैं। कई देशों में बिना हिजाब के बाहर निकलना जुर्म माना जाता है। ऐसे देशों में ईरान, इराक जैसे मुस्लिम देश शामिल है। यहां शरिया कानून के तहत लोगों को हिजाब पहना बेहद जरूरी है, वरना न पहनने पर सजा दी जाती है। बीते ही साल ईरान में कुछ पुलिस वालों ने एक लड़की सिर्फ हिजाब न पहनने पर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद पूरा देशे में विरोध प्रदर्शन हुए थे और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की फांसी पर लटका दिया गया था।
ये भी पढ़ें: कॉफी बनाने का देसी जुगाड़, मजेदार प्रोसेस को अब तक मिल चुके हैं 3.8 Mn. व्यूज