अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले शख्स की रहस्यमय ढंग से मौत, परिवार ने किया हत्या का दावा

2015 में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले देवाशीष आचार्य की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 

कोलकाता. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को साल 2015 में थप्पड़ मारने वाले देवाशीष आचार्य की पश्चिम बंगाल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

सुबह 4.10 बजे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोवाशीष को घायल हालत में मिदनापुर के तमलुक जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उन्हें सुबह 4.10 बजे भर्ती कराया गया था। परिवार का आरोप है कि देवाशीष की हत्या की गई है। देवाशीष 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे।

Latest Videos

16 जून को दोस्तों के साथ गए थे बाहर
शुरुआती जांच में पता चला कि देवाशीष आचार्य 16 जून की शाम अपने दो दोस्तों के साथ बाहर गए थे। सोनापेट्या टोल प्लाजा के पास एक चाय की दुकान पर तीनों रुके। तभी देवाशीष को एक फोन आया और वह अपने दोस्तों को चाय की दुकान पर छोड़ चला गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि चाय की दुकान से निकलने के बाद क्या हुआ?

मंच पर अभिषेक को मारा था थप्पड़ 
2015 में देवाशीष आचार्य उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने मंच पर अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारा था। इसके तुरंत बाद टीएमसी समर्थकों ने उन्हें बेरहमी से मारा। अभिषेक बनर्जी के रोकने के बाद कार्यकर्ता रुके। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में पहुंचे तीन फीट के बाबा! 32 साल से नहीं किया है स्नान। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में क्यों लगे अतीक अहमद के पोस्टर, राष्ट्रीय हिंदू दल ने किसे बताया देवदूत । Mahakumbh 2025