
ट्रेंडिंग डेस्क. आपने कई तरह के सांप देखें होंगे। लेकिन सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा। इस वायरल वीडियो में एक अजीब तरह का सांप दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये सांप थाईलैंड (Thailand) के एक दलदल में मिला है। इस अजीबोगरीब सांप (Weird Snake) को देखकर लोग हैरान हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सांप को थाईलैंड के सखोन नाखोन में एक स्थानीय व्यक्ति ने देखा है। सोशल मीडिया में वायरल ये वीडियो सही है याा फिर फेक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। आइए जानते हैं इस सांप के बारे में।
इसे भी पढ़ें- इस कार्ड को बनवाने से कम ब्याज में मिलेगा 3 लाख तक का लोन, किसानों को ऐसे मिलेगा फायदा
दलदल में मिला हरे रंग का फर वाला सांप
इस सांप का वीडियो थाईलैंड के रहने वाले 49 साल के Tu ने शूट किया है। हालांकि यह नहीं पता कि उन्हें यह सांप कहां दिखा था, लेकिन उन्होंने बताया कि इस तरह का सांप उन्होंने अपनी लाइफ में पहली बार देखा है। वीडियो के अनुसार, उन्होंने इसे सखोन नखोन प्रांत में अपने घर के पास गंदे दलदल में देखा था। इस सांप को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि यह ज्यादातर पानी वाले एरिया में पाए जाते हैं। इनकी त्वचा घास जैसे होने के कारण ये अपना शिकार आसानी से कर लेते हैं। यह ज्यादातर साउथईस्ट एशिया में ही पाए जाते हैं। यह बाकी सांपों के मुकाबले कम जहरीले होते हैं।
इसे भी पढ़ें- 1 एकड़ में लगाए यह फसल, हर साल कर सकते हैं 10 लाख रुपए तक की कमाई, जानिए क्या है खेती का तरीका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सांप को एक बर्तन के अंदर देखा जा सकता है। जिसमें वह ज़िग-ज़ैग तरीके से चलते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सरीसृप एक फुफकार मारने वाला सांप हो सकता है, क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि उसके शरीर पर काई उग रही है। कुछ स्थानीय लोगों ने इस सांप को एक पफ-फेस वॉटर स्नेक कहा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News