सार

किसानों के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की सुविधा शुरू की है। जिसके माध्यम से किसान सीधे बैंक से कर्ज ले सकते हैं। साल 1998 में केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को शुरू किया था।

ट्रेंडिंग डेस्क. सरकार (Government) ने 2022 तक किसानों (farmers) की आय दो दोगुनी करने का वादा किया था। पारंपरिक खेती करने वाले किसान आज भी किसी ना किसी से कर्ज लेकर अपनी खेती करते हैं। इन कर्जों को चुकाने के लिए किसानों को मोटी रकम ब्याज के रूप में देनी पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं किसानों के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की सुविधा शुरू की है। जिसके माध्यम से किसान सीधे बैंक से कर्ज ले सकते हैं। आइए जानते है क्या है किसान क्रेडिट कार्ड और कैसे मिलता है इससे फायदा। 

साल 1998 में केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को शुरू किया था। इस कार्ड का मकसद था देश के किसानों को उचित दर पर कर्ज मिले। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान तीन लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन किसानों को खेती, फसल और खेत के रखरखाव की लागत को कवर करने के लिए दिया जाता है।

क्या है Kisan Credit Card?
किसान क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किया जाता है। किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए लिए कर्ज उपलब्ध कराना है। इस कार्ड का मकसद किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया जाने वाला कर्ज 2-4 प्रतिशत तक सस्ता होता है। 

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
किसान क्रेडिट कार्ड से किसान खेती से जुड़ी जरूरत की चीजें खरीद सकता है और बाद में फसल बेचकर अपना लोन चुका सकता है। 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए जमीन को बंधक रखने की जरूरत नहीं होती है। बिना किसी सिक्योरिटी के लोन मिल जाता है। 3 लाख रुपए तक के लोन पर सालाना आधार पर 2 प्रतिशत तक ब्याज में राहत का प्रावधान है। किसान क्रेडिट कार्ड के साथ डेयरी से जुड़ा लोन भी उपलब्ध कराया जाता है।

बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट  होना चाहिए। एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई दूसरे सरकारी आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी होती है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए वही अप्लाई कर सकता है जो खेती के कार्य से जुड़ा हो और उसकी उम्र 18 से 75 साल के बीच की होनी चाहिए। 

कहां से मिलेगा कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड अब प्राइवेट बैंक द्वारा भी जारी किए जाते हैं। किसान चाहें तो को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया से अपना कार्ड बनवा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Pashu Kisan Credit Card: पशुपालन या डेयरी फॉर्मिंग कर रहे प्लान, सरकार करेगी आपकी मदद, जानें पूरी स्कीम

1 एकड़ में लगाए यह फसल, हर साल कर सकते हैं 10 लाख रुपए तक की कमाई, जानिए क्या है खेती का तरीका