नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने युवक को 7 बार डसा, हर बार बच गया और अब...

Published : Apr 16, 2022, 05:44 PM IST
नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने युवक को 7 बार डसा, हर बार बच गया और अब...

सार

करीब सात महीने पहले एक युवक ने खेत में काम करते वक्त सांप का जोड़ा देख लिया। लाठी से मारा तो एक सांप मर गया, जबकि दूसरा भाग गया। अब दूसरा बचा हुआ सांप उसकी जान लेने पर तुला है। सात महीने में सात बार वह सांप युवक को डस चुका है।

नई दिल्ली। सांप (Snake) अगर काट ले और समय पर सही इलाज न मिले तो व्यक्ति का बचना बेहद मुश्किल होता है। वह भी अगर सांप नाग या नागिन (Nag and Nagin) हो तो फिर कहने ही क्या। मगर उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur in Uttar Pradesh) में रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि उसे एक नहीं, दो नहीं, तीन भी नहीं, पूरे सात बार सांप ने काटा है। यह सांप कोई और नहीं बल्कि नागिन है। बावजूद इसके वह हर बार बच जा रहा है। मगर अब युवक का कहना है कि उसकी जिंदगी मौत से भी बदतर हो रही। 

दरअसल, देखें तो कहानी पूरी फिल्मी भी लगती है। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार क्षेत्र में मोहब्बत नगर पंचायत के मिर्जापुर गांव का है। यहां रहने वाले युवक अहसान  अली ने दावा किया है कि लगभग सात महीने पहले वह अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी उसे सांप का जोड़ा दिखा। यह नाग-नागिन थे। उसने लाठी से इस जोड़े को कई बार मारा। चोट लगने से एक सांप की मौके पर  ही मौत हो गई, जबकि दूसरा भाग गया। 

सात बार डसा और हर बार अस्पताल जाकर बच गया 
सांप को मारने के बाद वह घर आया और घटना को भूल गया। लेकिन  उसे  यह नहीं पता था कि कोई है, जो इस घटना को भूला नहीं है बल्कि, आंखों में उसकी फोटो लिए खोज रहा है। यह कोई और नहीं उसी जोड़े का बचा हुआ सांप है। युवक का दावा है कि उस दिन नाग मारा गया और नागिन बच गई। अब नागिन उसे मारना चाहती है। युवक के मुताबिक, उसे तब से अब तक सात बार नागिन काट चुकी है। गनीमत यही रही कि जितनी बार भी सांप ने काटा, परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां बेहतर इलाज से उसकी जिंदगी बच गई। 

दहशत में जिंदगी, कब तक छिप कर रहूं 
युवक का कहना है कि मैं मरने से तो बच जा रहा हूं, मगर अब जिंदगी बर्बाद हो गई है। सांप की वजह से कहीं काम नहीं करने जा पा रहा हूं। घर पर कब तक बैठा रहूं। युवक का कहना है कि बाहर जाने से डर लगता है। युवक के अनुसार, छह महीने पहले सांप ने पहली बार काटा था। तब खेत में काम कर रहा था। हालत खराब हुई, लोग अस्पताल ले गए, इलाज के बाद जान बची। हाल ही में भैंस के लिए चारा लेने जा रहा था, तब भी सांप ने काट लिया। इसमें मेरा अंगूठा गायब हो गया। इस बार भी किसी तरह बच गया। मगर अब क्या करूं, कब तक ऐसे बचूंगा, कुछ समझ नहीं आ रहा। घर पर छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

टीना की दूसरी शादी के बीच पहले पति भी चर्चा में आए, लड़कियां बोलीं- मुझे शादी कर लो प्लीज

ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH