
डेस्क न्यूज. जानवर बड़े चतुर होते हैं। उन्हें मालूम रहता है कि खाने-पीने के मामले में कैसे बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर बात बंदरों की करें, तो उन्हें(monkey video goes viral) को इंसानों के पूर्वज ऐसे ही नहीं कहते! बंदरों बड़े उस्ताद होते हैं। उन्हें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता, खासकर तब; तब कुछ खाने-पीने का मामला हो। यह वीडियो भी ऐसे ही एक बंदर का है, जिसे शायद भूख लगी थी। जब उसे कुछ खाने को नहीं मिला, तो उसने किसी का चश्मा उठा लिया। फिर इसके एवज में फ्रूटी ली, तब चश्मा लौटाया। यह वीडियो को naturetallent नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। बंदर के हाव-भाव से समझा जा सकता है कि उसे भूख लगी होगी। फ्रूटी लेने के बाद उसे चश्मा बिना बिलंव के नीचे फेंक दिया। बेशक लोगों को मजबूरी में बंदर को फ्रूटी देनी पड़ी हो, लेकिन बाद में उन्हें भी बहुत मजा आया।
फ्रूटी लेकर चश्मा नीचे फेंक दिया
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बंदर उठाकर जाली पर जाकर बैठ गया। इसके बाद लोगों ने चश्मा लेने की कोशिश की, मगर नाकाम रहे। फिर किसी को आइडिया आया। तुरंत एक फ्रूटी मंगाई गई। फ्रूटी लेते ही बंदर ने चश्मा नीचे फेंक दिया। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसे करीब 30 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि लोगों को यह वीडियो कितना पसंद आया।
इससे पहले एनिमल की होशियारी का एक वीडियो इंदौर से वायरल हुआ था
एनिमल्स अपनी जान बचाने के लिए भी तिकड़में भिड़ाते हैं। हर जानवर अपने-आप में होशियार होता है, फिर चाहे वो बंदर हो या सियार(Jackals)। एक दिलचस्प मामला मध्य प्रदेश के इंदौर के चिड़ियाघर(Indore Zoo) से सामने आया था। यहां एक सियार गलती से शेर के बाड़े में कूद गया। शेरों ने सोचा होगा कि ये तो मजेदार शिकार है, लेकिन सियार भी गजब निकला। उसने शेरों को अपने पीछे खूब दौड़ाया और फिर पानी की टंकी के पाइप के अंदर घुसकर अपनी जान बचा ली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें
गलती से शेरों के बाड़े में गिरा 'सियार' निकला गजब का होशियार, 'राजा-रानी' पीछे दौड़ते रहे, देखिए Viral वीडियो
खबर जो हौसला बढ़ा दे: भारत के सबसे जवान सिंगल पापा अपने स्पेशल चाइल्ड को लेकर करेंगे माउंट एवरेस्ट फतह
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News