20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं महिला का यह अनोखा केक, एक बार तो आपको भी नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो वायरल (viral Video) हो रहा है, जिसमें एक युवती हूबहू अपनी शक्ल का केक लिए खड़ी है। चेहरे से यह केक इतना रियल दिख रहा है कि पहली नजर में लोग समझ ही नहीं पाए। यह वीडियो 20 लाख बार देखा गया और साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। 

नई दिल्ली। कुछ लोगों को अजब-गजब हरकतें करने का शौक रहता है। कुछ भी हैरान करने वाला हो, तो लोगों को चौंकाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं, इसके बाद यूजर्स इस पर क्या रिएक्शन देते हैं, यह देखना मजेदार होता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुआ, जिसमें सेल्फी केक देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो यह गजब का वीडियो और इसे बनाने वाले कलाकार का टैलेंट दोनों ही आपको खुश कर देगा। दरअसल, नताली साइडसर्फ केक कलाकार हैं। उन्होंने गर्दन से ऊपर के हिस्से का एक सटीक केक बनाया है, जिसके बाद हर कोई उनकी कलाकारी की तारीफ कर रहा है। इसका वीडियो मिसेज साइडसर्फ ने अपने केक स्टूडियो साइडसर्फ केक के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। 

Latest Videos

 

 

20 लाख बार देखा गया वीडिया, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, उम्मीद है आपका सोमवार अद्भुत रहा होगा! इस पोस्ट को अब तक 20 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं, करीब साढ़े पांच लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।  इस कैप्शन के साथ एक छोटा वीडियो पोस्ट किया है। इसमें केक को अलग-अलग स्थिति में एक युवती पकड़े हुए है। पहले वह केक के सामने खुद इसका आभास देती है और फिर जब साइड हटती है तब लोग समझ पाते हैं कि केक पर वास्तव में उसी का बिल्कुल हूबहू चेहरा है। 

साइडसर्फ केक अलग-अलग हाइपर रियलिस्टिक केक तैयार करती हैं 
हालांकि, वीडियो में आगे देखने पर पता चलता है कि यह केक है और उसके माथे का एक हिस्सा कटा हुआ है। यूजर्स साइडसर्फ की इस बेहतरीन कलाकारी की तारीफ कर रहे हैं। Sideserf Cakes की एक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल भी हैं, जहां कलाकार अपने बनाए हुए अलग-अलग केक के वीडियो पोस्ट करता है। साथ ही, हाइपर-रियलिस्टिक केक बनाने के तरीके के बारे में बात करता है। 

ब्रिटिश अभिनेता का फोटो केक हुआ था वायरल 
पिछले महीने, लॉस एंजल्स में फैशन फूड आर्टिस्ट रूबी परमैन ने खीरे का उपयोग करते हुए ब्रिटिश अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच का एक फोटो केक बनाया और इसे "बेनेडिक्ट क्यूम्बरबैच" नाम दिया। उन्होंने अभिनेता के कैरिकेचर को तैयार करने और अद्भुत सूट बनाने के लिए खीरे के टुकड़ों का इस्तेमाल किया। यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक बार देखा गया और साढ़े चार लाख लोगों ने लाइक किया था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

परिवार ने रेस्त्रां में खाया खाना, मगर कर गए ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर हजारों यूजर बोले- इनसे गंदा कोई नहीं

उत्तराखंड पुलिस का मजेदार ट्वीट- मस्क बेटे का नाम इतना कठिन रख सकते हैं, आप स्ट्रांग पासवर्ड नहीं सोच सकते  

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'