सार

उत्तराखंड पुलिस (Uttrakhand Police) ने अंतरराष्ट्रीय पासवर्ड डे (international Password day) पर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक मजेदार ट्वीट पोस्ट किया। पुलिस के इस दिलचस्प तरीके से चलाए गए जागरुकता अभियान की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। 

नई दिल्ली। आप अमूमन अपना पासवर्ड (Password) कितनी बार बदलते हैं? अगर लगातार बदलते भी हैं तो क्या वे इतने स्ट्रॉन्ग होते हैं कि सुरक्षित रहें और हैकर (hackers) उन्हें तोड़ न पाएं। वैसे, ज्यादातर लोग अपने पॉसवर्ड सीधे और सरल रखते हैं, जिससे उन्हें समझने और याद करने में आसानी रहे। मगर यही आसानी अक्सर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है। 

हैकर आसानी से सीधे और सरल पॉसवर्ड को हैक कर लेते हैं। वहीं, उत्तराखंड पुलिस (Uttrakhand Police) ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय पॉसवर्ड डे (International Password day) पर एक दिलचस्प ट्वीट के जरिए लोगों को स्ट्रॉन्ग और सेफ पॉसवर्ड रखने के प्रति आगाह और जागरूक किया है। जिस मजेदार तरीके से उत्तराखंड पुलिस ने यह बात कही है, उसकी सभी तारीफ भी कर रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने स्ट्रॉन्ग और सेफ पॉसवर्ड के लिए ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क का उदाहरण दिया है। 

 

 

उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, इस इंटरनेशल पॉसवर्ड डे पर यह तय कर लें कि आपका पॉसवर्ड उतना ही कठिन, सेफ और स्ट्रॉन्ग होना चाहिए, जितना की एलन मस्क के बेटे का नाम कठिन है। इससे आपके डिजिटल प्लेटफॉर्म और तमाम अकाउंट की सुरक्षा हो सकेगी तथा आप साइबर सुरक्षित रहेंगे। 

मस्क ने बेटे का नाम इतना कठिन रखा और आप सेफ पासवर्ड नहीं रख सकते!
अपने ट्वीट के साथ पोस्टर शेयर करते हुए पुलिस ने कैप्शन में लिखा, एलन मस्क ने अपने बेटे का नाम XA-X रखा है और आप अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षित पॉसवर्ड नहीं खोज सकते। हैप्पी पासवर्ड डे। दरअसल, पासवर्ड डे मई महीने के पहले सप्ताह में आने वाले गुरुवार को मनाया जाता है। लोगों को सुरक्षित पासवर्ड के लिए जागरूक करने को लेकर इंटेल सिक्यरोटी ने यह खास दिन तय किया था, जो 2013 से अब तक लगातार मनाया जा रहा है। 

पासवर्ड में परिजन और पालतू  जानवरों के नाम से करें परहेज 
बहरहाल, ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप सुरक्षित पासवर्ड को बढ़ावा दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर कमजोर पासवर्ड से आपके डिजिटल अकाउंट कभी भी हो हैक हो सकते हैं। स्ट्रांग पासवर्ड के लिए आप इनोवेटिव टूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के लिए परिवार के सदस्यों के नाम, पालतू जानवरों के नाम और जन्मतिथि का उपयोग करने से बचना चाहिए। 

हटके में खबरें और भी हैं..

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

परिवार ने रेस्त्रां में खाया खाना, मगर कर गए ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर हजारों यूजर बोले- इनसे गंदा कोई नहीं

कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया बॉस का तुगलकी फरमान, इसे पढ़कर आपको भी आएगा गुस्सा