Natu Natu Song : वीणा पर इस कलाकार ने बजाया नाटू-नाटू गाना, लोगों ने कहा - गाने ने ऑस्कर जीता और आपने दिल

Published : Mar 15, 2023, 12:06 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 03:00 PM IST
natu natu song

सार

लोग अपने-अपने अंदाज में नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने का जश्न मना रहे हैं। वीणा वादक वीना श्रीवाणी ने भी अनोखे अंदाज में RRR टीम को बधाई दी।

वायरल डेस्क. Natu Natu गाने ने Oscar Award 2023 जीतकर इतिहास रच दिया है। वहीं रविवार को ऑस्कर जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर RRR फिल्म का ये गाना छाया हुआ है। लोग अपने-अपने अंदाज में नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने का जश्न मना रहे हैं। वीणा वादक वीना श्रीवाणी ने भी अनोखे अंदाज में RRR टीम को बधाई दी। उन्होंने वीणा पर नाटू-नाटू गाने की ऐसी धुन निकाले की फैंस दीवाने हो गए।

कौन है वीना श्रीवाणी?

आंध्रप्रदेश के नंदपुड़ी की रहने वाली वीना श्रीवाणी प्रख्यात वीणा वादक हैं और वे लोक, पश्चिमी, सांस्कृति संगीत व धुनों को वीणा पर बजाती हैं। वे वीणा पर धुनों का फ्यूजन भी करती हैं। वीना ने नाटू-नाटू गाने की धुन बजाते हुए मंगलवार को वीडियो शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मुझे यह जानकर बहुत गर्व हो रहा है कि नाटू-नाटू किसी भारतीय फिल्म का पहला ऐसा गाना बन गया है जिसे ऑस्कर में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है।’ बता दें कि वीना के इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग वीना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। देखें वीडियो...

 

यह भी देखें : Oscar 2023 में जिमी किमेल ने मलाला यूसुफ से पूछ लिया 'थूकने' वाला सवाल, फिर मिला ऐसा जवाब

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका