1, 2, 3,...32 हवा में हेलिकॉप्टर से लटके इस एथलीट के Pull-Ups गिनते रह जाएंगे, VIDEO

Published : Mar 14, 2023, 04:35 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 04:50 PM IST
Pull-Ups From Helicopter

सार

एथलिट ने हेलीकॉप्टर की स्किड पकड़कर हवा में एक मिनट में सबसे ज्यादा बार पुल-अप्स करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 25 पुल-अप्स का था।

ट्रेंडिंग डेस्क : कई बार दोस्तों के बीच एक बार में ज्यादा से ज्यादा पुल-अप्स (Pull-Ups) को लेकर चैलेंज लग जाता है। यह काफी कठिन और चैलेंजिंग माना जाता है। लेकिन आर्मेनिया (Armenia) के एक एथलीट ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना भी आसान नहीं। राजधानी येरेवन में Hamazsp Hloyan ने हवा में उड़ते हुए हेलीकॉप्टर से लटककर एक मिनट में सबसे ज्यादा बार पुल-अप का रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने एक मिनट में 32 बाल पुल-अप कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपना नाम शामिल कर लिया है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

आर्मेनिया के हमजास्प ह्लोयन का एक मिनट में 32 पुल-अप का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। 5 नवंबर, 2022 को उन्होंने आर्मेनिया के येरेवन में बनाया था। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी।

इनके नाम था पहले रिकॉर्ड

इससे पहले यह रिकॉर्ड 25 पुल-अप का था, जिसे 2022 में बेल्जियम में बनाया गया था। नीदरलैंड के दो यूट्यूबर्स स्टेन ब्रुइनिंक और अर्जेन अल्बर्स ने हेलिकॉप्टर से लटककर सबसे तेज पुल अप्स किया था। दोनों ने 6 जुलाई, 2022 को बेल्जियम के एंटवर्प में होवेनन एयरफील्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

25 पुल-अप्स कर गाड़ दिए थे झंडे

अर्जेन अल्बर्स ने हवा में हेलिकॉप्टर से लटककर 24 पुल-अप्स कर रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले रोमन सहराडियन ने 23 पुल-अप्स कर यह रिकॉर्ड बनाया था। स्टेन ब्रुइनिंक ने दोबारा से पुल-अप्स किया और 24 से आगे निकलते हुए खुद को 25 पर पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें

VIDEO में देखिए हाथी के अटैक से बचा बाइक सवार, एक पल लगा कि भाई तो गया..

 

आखिर किस सवाल पर बौखलाकर Press Meet छोड़ चले गए अमेरिकी राष्ट्रपति, देखें VIDEO

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी