Oscar 2023 में जिमी किमेल ने मलाला यूसुफ से पूछ लिया 'थूकने' वाला सवाल, फिर मिला ऐसा जवाब कि सोशल मीडिया पर छाई पाकिस्तानी एक्टिविस्ट

Published : Mar 13, 2023, 06:00 PM ISTUpdated : Mar 13, 2023, 06:02 PM IST
oscar malala yousuf response

सार

मलाला द्वारा इस वीडियो को रीट्वीट किए जाने पर लोगों ने जिमी किमेल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, मलाला से इस तरह का सवाल करना उनके और उनके काम के प्रति अपमानजनक है।

ट्रेंडिंग डेस्क. Oscar Awards 2023 के होस्ट जिमी किमेल ने पाकिस्तानी समाजसेवी मलाला यूसुफ से ऐसा सवाल पूछ लिया कि अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार को आयोजित ऑस्कर समारोह में पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला अपने पति असर मलिक के साथ पहुंची थीं। कार्यक्रम के दौरान जिमी किमेल ने मलाला से मजाकिया अंदाज में कहा, ‘आपका महिलाओं और बच्चों के अधिकारों व शिक्षा के लिए जो काम है वो प्रेरणा है। वो भी सबसे कम उम्र की नोबेल प्राइज विनर के रूप में। मैं सोच रहा था, क्या आपको लगता है कि हैरी स्टाइल्स, क्रिस पाइन पर थूकते हैं?’ इस पर मलाला थोड़ी असहज हो गईं लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया उसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

मलाला ने दिया ये जवाब

मलाला ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं बस शांति की बात करती हूं।’ ऑस्कर में जिमी द्वारा पूछे गए इस सवाल पर भी बहस छिड़ गई है। लोगों ने कहा कि एक समाजसेवी से इस तरह का मजाक करना अच्छी बात नहीं है। मलाला ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, उन्होंने इसका कैप्शन दिया, 'लोगों के साथ दया के साथ पेश आएं'। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाला के जवाब की तारीफ की। एक यूजर ने कहा- ‘मलाला ने बेतुके सवाल का अच्‍छा जवाब दिया।’

लोगों ने कहा ये अपमानजनक है

मलाला द्वारा इस वीडियो को रीट्वीट किए जाने पर लोगों ने जिमी किमेल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, मलाला से इस तरह का सवाल करना उनके और उनके काम के प्रति अपमानजनक है। एक और यूजर ने लिखा, 'मलाला का जवाब जिमी के लिए किसी बेइज्जती से कम नहीं है। आप करते रहें बकवास हम बस शांति की बात करते हैं।'

 

 

यह भी पढ़ें : Oscar Awards 2023 : नेटफ्लिक्स पर भारत की इस डॉक्यूमेंट्री को मिला ऑस्कर, अकेले छोड़ दिए गए हाथी पर है भावुक कर देने वाली कहानी

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ