कार के ऑटोमेटिक फीचर का गलत इस्तेमाल : ड्राइविंग छोड़ वाइफ के साथ करने लगा मस्ती, वायरल वीडियो देख लोगों ने कही ये बात

Published : Mar 13, 2023, 02:58 PM ISTUpdated : Mar 13, 2023, 03:01 PM IST
autmotic driving feature viral video

सार

इस वीडियो को Xroaders नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसपर ज्यादातर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

वायरल डेस्क. अभी तक आपने विदेशी टेस्ला कारों में ऑटोमेटिक ड्राइविंग फीचर देखा होगा और ये भी देखा होगा कि कैसे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं अब भारत में भी सेमी ऑटाेमेटिक ड्राइविंग और क्रूज अडेपटिव ड्राइविंग फीचर का भी गलत इस्तेमाल किया जाने लगा है। सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी महिंद्रा गाड़ी पर लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे होते हैं वहीं ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स ऑटोमेटिक स्टियरिंग तकनीक का गलत इस्तेमाल करते हुए पत्नी के साथ मस्ती करता नजर आता है।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो को Xroaders नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसपर ज्यादातर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'यकीन मानिए आपने ऑटोमोबाइल से जुड़ा इतना अजीब और मूर्खतापूर्ण वीडियो नहीं देखा होगा। केवल रील बनाने के लिए ऐसी हरकत? वहीं एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, ‘क्रूज अडेपटिव कंट्रोल को भारत के लोगों ने मजाक बनाकर रखा है, ऐसे लोग अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल देते हैं’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जब विदेशियों के टेस्ला के साथ ऐसे वीडियो आ रहे थे तब बड़ी तारीफ हो रही थी, भारत में हो रहा है तो क्यों ज्ञान दिया जा रहा है?’ देखें वीडियो…

 

 

अन्य रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर
श्रीराम ने बसाया था Australia? अनिरुद्धाचार्य के दावे का वीडियो वायरल, कमेंट की हुई बौछार