Oscar Awards 2023 : नेटफ्लिक्स पर भारत की इस डॉक्यूमेंट्री को मिला ऑस्कर, अकेले छोड़ दिए गए हाथी पर है भावुक कर देने वाली कहानी

Published : Mar 13, 2023, 10:44 AM ISTUpdated : Mar 13, 2023, 03:38 PM IST
elephant whispers

सार

नेटफ्लिक्स पर आई ये डॉक्यूमेंट्री एक अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उसे पालने वाले लोगों के बीच के अटूट रिश्ते को दर्शाती है।

ट्रेंडिंग डेस्क. देश के लिए आज गर्व का पल है, प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को Oscar Award 2023 मिला है। नेटफ्लिक्स पर आई ये डॉक्यूमेंट्री एक अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उसे पालने वाले लोगों के बीच के अटूट रिश्ते को दर्शाती है। रिव्यूज के मुताबिक ये फिल्म काफी भावुक कर देने वाली है।

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने बताया इसे एतेहासिक पल

बता दें कि 'द एलीफेंट व्हिस्परर' फिल्म को कार्तिकी गोंसालविज ने डायरेक्ट किया है और फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। गुनीत मोंगा ने ऑस्कर जीतने के बाद ऑस्कर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आज की रात ऐतिहासिक है, क्योंकि ये किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है।

क्या है The Elephant Whisperers की कहानी?

फिल्म एक बेबी एलिफेंट और साउथ के कपल बोम्मन और बेली के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में अकेले छोड़ दिए गए हाथी की देखभाल करने के लिए पति-पत्नी अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं और तीनों को एक परिवार की तरह दिखाया गया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है। इस डॉक्यूमेंट्री की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है।

 

 

खबर अपडेट हो रही है…

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ