कंटेन्ट क्रिएटर ने फिर शेयर किया होली का हॉट वीडियो, कहा- बस अब ये आखिरी है

Published : Mar 12, 2023, 05:28 PM IST
tara shukla holi video

सार

तारा पिछले कई दिनों से होली की मस्ती के हॉट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर रही हैं। कई यूजर्स ने उनसे पूछ भी लिया कि आपकी होली आखिर कब खत्म हो रही है?

वायरल डेस्क. कुछ कंटेन्ट क्रिएटर्स के ऊपर से होली का रंग उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। वे लगातार अपने फैंस के साथ होली की मस्ती के वीडियोज शेयर कर रहे हैं। ऐसी ही कंटेन्ट क्रिएटर हैं तारा शुक्ला। तारा पिछले कई दिनों से होली की मस्ती के हॉट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर रही हैं। कई यूजर्स ने उनसे पूछ भी लिया कि आपकी होली आखिर कब खत्म हो रही है? इसपर तारा ने एक और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बस अब शायद ये आखिरी वीडियो है।

कौन हैं तारा शुक्ला?

तारा शुक्ला एक मॉडल व कंटेन्ट क्रिएटर हैं। वे कई बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 98 हजार फॉलोअर्स हैं। बता दें कि इस वीडियो से पहले तारा ने होली का एक और वीडियो शेयर किया था। अपनी दिलकश अदाओं के साथ तारा ने इस वीडियो में लिखा कि ये होली के शूट का बिहाइंड द सीन वीडियो है। देखें वीडियो…

 

 

यह भी देखें : Jogi ji Dheere Dheere : कंटेन्ट क्रिएटर ने दिखाई होली की बिहाइंड द सीन मस्ती, लोगों ने कहा- ये होली है या कुछ और?

अन्य रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ