सार

नेटफ्लिक्स पर आई ये डॉक्यूमेंट्री एक अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उसे पालने वाले लोगों के बीच के अटूट रिश्ते को दर्शाती है।

ट्रेंडिंग डेस्क. देश के लिए आज गर्व का पल है, प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को Oscar Award 2023 मिला है। नेटफ्लिक्स पर आई ये डॉक्यूमेंट्री एक अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उसे पालने वाले लोगों के बीच के अटूट रिश्ते को दर्शाती है। रिव्यूज के मुताबिक ये फिल्म काफी भावुक कर देने वाली है।

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने बताया इसे एतेहासिक पल

बता दें कि 'द एलीफेंट व्हिस्परर' फिल्म को कार्तिकी गोंसालविज ने डायरेक्ट किया है और फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। गुनीत मोंगा ने ऑस्कर जीतने के बाद ऑस्कर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आज की रात ऐतिहासिक है, क्योंकि ये किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है।

क्या है The Elephant Whisperers की कहानी?

फिल्म एक बेबी एलिफेंट और साउथ के कपल बोम्मन और बेली के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में अकेले छोड़ दिए गए हाथी की देखभाल करने के लिए पति-पत्नी अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं और तीनों को एक परिवार की तरह दिखाया गया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है। इस डॉक्यूमेंट्री की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है।

 

 

खबर अपडेट हो रही है…