स्पेन में दिल दहला देने वाली घटना : जिस डॉग को देखभाल के लिए सड़क से घर लाई, वही खा गया वृद्धा का सिर

67 वर्षीय एने एक एनिमल लवर थीं, जब उन्होंने सड़क पर इस डॉग को अकेला और भूखा पाया तो वह उसे अपने घर ले आई थी।

ट्रेंडिंग डेस्क. स्पेन के वेलेंसिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को यहां वेलेंसिया के पास मकास्ट्रे में रहने वाले लोगों को अपने पड़ोस में रहने वाली वृद्ध महिला की जोरदार चीखें सुनाई दीं। चीखें सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन लगाया। महिला के घर का गेट खोलकर पुलिस जैसे ही अंदर पहुंची तो एक भयानक मंजर देख सबकी आंखें फटी रह गई। महिला का सिर व हाथ उसके पास मौजूद एक पिट बॉल डॉग ने लगभग खा ही लिया था।

पुलिस ने मारी डॉग को गोली

Latest Videos

पुलिस ने बिना देर किए पिट बुल डॉग को गोली मार दी, जिससे मेडिकल टीम महिला के करीब पहुंच सके। लेकिन सिर पर पिट बुल के भयानक हमले से महिला का काफी खून बह चुका था और उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाने शुरू किए और पड़ोसियों से बात की जिसमें एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई।

दया के बदले मिली मौत

पता चला कि 67 वर्षीय एने एक एनिमल लवर थीं, जब उन्होंने सड़क पर इस डॉग को अकेला और भूखा पाया तो वह उसे अपने घर ले आई थी। पड़ोसियों का कहना है कि एने काले रंग के इस पिटबुल डॉग की काफी देखभाल किया करती थी। वहीं पुलिस के मुताबिक डॉग ने जब महिला पर हमला किया तब वह भूखा रहा होगा। इस घटना पर एने की बेटी 43 वर्षीय बेटी सारा ने कहा, मां का इस तरह जाना एक बहुत बड़ा सदमा है। मुझे पता था कि वो इस डॉग की देखभाल करने के लिए उसे घर ले आई हैं, वे किसी भी डॉग को सड़क पर तड़पता नहीं देख सकती थीं। वे इसे रखना नहीं चाहती थीं पर उसकी तबतक देखभाल कर रही थीं जबतक कोई इसे लेने के लिए आ जाता पर ये सब हो गया।' बता दें कि अमेरिका में पिट बॉल नस्ल के कुत्तों को रखना गैरकानूनी है, वहीं स्पेन में ऐसा कोई नियम नहीं है।

यह भी पढ़ें : कई दिनों से सोफे में छिपी थी मौत, मालिक को बचाने के लिए ऐसी हरकत करने लगा डॉग

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें..

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun