भारत-पाकिस्तान सीमा पर तालाब का पानी हुआ गुलाबी, लोग बोले- चमत्कार, अधिकारी बोले- खतरे का संकेत है पास मत जाना

Published : Jun 12, 2022, 02:59 PM IST
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तालाब का पानी हुआ गुलाबी, लोग बोले- चमत्कार, अधिकारी बोले- खतरे का संकेत है पास मत जाना

सार

गांव वालों ने बताया कि इस तालाब में सिर्फ बारिश का पानी आता है। कहीं और से पानी आने का कोई स्रोत नहीं है। ऐसे में पानी का रंग अचानक बदलना और गुलाबी हो जाना यह चमत्कार है। वहीं, अधिकारी इसे बड़ा खतरा बता रहे हैं। 

नई दिल्ली। गुजरात के बनासकांठा जिले में सुईगांव तहसील स्थित कोरेटे गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गड्ढे में भरा पानी का रंग अचानक गुलाबी हो गया। लोगों का कहना है कि इस तालाब में पानी सिर्फ बारिश का आता है। बाकी समय यह सूखा ही रहता है, क्योंकि यहां और किसी जगह से पानी आने का कोई स्रोत नहीं है। 

यह गांव भारत-पाकिस्तान सीमा के पास है। गांव के लोगों का कहना है कि यह चमत्कार से कम नहीं। यह शिव जी का चमत्कार है, क्योंकि इसके पहले पानी का रंग सामान्य था और यह कुछ दिन में बदलते-बदलते बिल्कुल गुलाबी हो गया। वहीं, अधिकारी इसे बड़ा खतरा बता रहे हैं और सभी को चेतावनी दी है कि इस तालाब के पास न जाएं। इसके पानी का इस्तेमाल न करें और न ही इसे छुएं। अधिकारियों ने खास तौर से बच्चों को इस जगह जाने  से रोकने के लिए कहा है। 

यह चमत्कार है, पहले कभी ऐसा नहीं हुआ 
गांव वालों ने कहा कि आज से पहले यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह पहली बार है। पानी का रंग धीरे-धीरे बदल रहा था, मगर हमने ध्यान नहीं दिया। एक दिन जब यह पूरी तरह गुलाबी हो गया तब सबकी नजर इस पर पड़ी। इसमें सिर्फ बारिश का पानी आता हैे और इसका इस्तेमाल पशुओं को नहलाने के लिए होता है। वैसे भी इंसान इसका इस्तेमाल नहीं करते। गांव वालों का कहना है कि यह चमत्कार से कम नहीं है। 

यह कोई बड़ा खतरा हो सकता है,  हमने सैंपल जांच के लिए भेजे हैं 
वहीं, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव वालोंं को सतर्क करते हुए कहा है कि इस पानी का इस्तेमाल किसी भी हाल में नहीं करें। इसके आसपास बिल्कुल नहीं जाएं और बच्चों को तो किसी भी दशा में नहीं जाने दें। तहसील अधिकारी एके भाटिया के अनुसार, यह कोई बड़ा खतरा हो सकता है। हमने पानी के नमूने लिए हैं और इसे जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। संभवत: नीचे से कहीं इसमें सीवर का पानी मिल रहा है, जिससे कारखानों से निकला केमिकल इसमें आया और रिएक्शन की वजह से पानी का रंग चेंज हो गया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ

लेह के रेत में खड़ी यह SUV सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो गई वायरल?

कबाब ने ली मॉडल की जान, डॉक्टर बोले- सिर्फ 9 मिनट की देरी पड़ गई भारी 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार