Nepal Earthquake : 10 तस्वीरों में देखें 8857 लोगों की जान लेने वाले विनाशकारी भूकंप के बाद का खौफनाक मंजर

2015 में नेपाल में आया ये भूकंप सबसे बड़ी त्रासदी बनकर आया था, इस भूकंप ने नेपाल के अधिकांश शहर तबाह कर दिए थे।

ट्रेंडिंग डेस्क. पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार-बुधवार की रात आए 6.3 की तीव्रता के भूकंप ने 6 लोगों की जान ले ली। सेंसिटिव जोन होने की वजह से यहां बड़े-छोटे भूकंप आते ही रहते हैं। हालांकि, 2015 में यहां ऐसा विनाशकारी भूकंप आया था जिसने 8 हजार 857 लोगों की जान ले ली थी। जानें नेपाल के इतिहास के सबसे भयानक भूकंप के बारे में और देखें उससे जुड़ी 10 फोटोज...

 

Latest Videos

ऐसा भूकंप, जैसे प्रलय आया हो

बात अप्रैल 2015 की है। स्थानीय समय अनुसार सुबह 11:56 पर धरती दहल उठी। लोगों को लगा कि कोई जोरदार धमाका हुआ है, लोग जबतक खुदको संभाल पाते या समझ पाते कि क्या हुआ है, भूकंप ने सबकुछ तबाह कर दिया। मकान, दुकान, सड़कें सबकुछ मिट्टी में मिल गया था।

 

भूकंप की तीव्रता 7.8 से 8.1 मेग्नीट्यूड की थी। सड़कें फटकर खाई बन गई थीं, मकान व इमारतें ध्वस्थ हो गए थे। ऐसा लग रहा था मानो प्रलय आया हो। हर ओर चीख-पुकार और धूल का गुबार था।

 

काठमांडू समेत कई शहर हुए थे तबाह

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल से 38 किमी दूर लामजुंग में 15 किलोमीटर की गहराई में था। 1934 के नेपाल-बिहार भूकंप के बाद पहली बार नेपाल में इतनी ज्यादा तीव्रता का भूकंप आया था। इसने नेपाल के काठमांडू समेत कई शहरों को तबाह कर दिया था। इसमें 8 हजार से ज्यादा लोगाें की जान चली गई थी व हजारों लोग घायल हुए थे। इसने नेपाल की कई ऐतहिासिक इमारतों व प्राचीन मंदिरों को भी ध्वस्त कर दिया था।

 

इस श्रेणी का था ये भूकंप

2015 में जिस श्रेणी का भूकंप नेपाल में आया था, उसे मर्साली इंटेन्सिटी (Mercalli Intensity) में श्रेणी 10 का भूकंप कहा गया है। इसे श्रेणी के भूकंप को महाविनाशकारी भूकंप कहा जाता है। इसकी तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नेपाल में आए इस भूकंप के झटके भारत, चीन और बांग्लादेश तक में महसूस किए गए थे। पड़ोसी राज्य में आए भूकंप से इन देशों के कई राज्यों में नुकसान हुआ था, जो नेपाल के करीब थे। भूकंप की वजह से एवरेस्ट पर्वत पर हिमस्खलन हो गया था, जिससे वहां 17 पर्वतारोही काल के गाल में समा गए।

 

लगातार बढ़ती गई तीव्रता

इस भूकंप की वजह से कई और टेक्टोनिक प्लेट्स टूटीं, जिससे भूकंप को और बल मिल गया था। सबसे पहले अमेरिका के भूसर्वेक्षण केंद्र से इसे 7.5 की तीव्रता का भूकंप बताया गया, पर कुछ ही देर में इसकी तीव्रता 7.8 बताई गई। कहा गया कि झटके 50 सेकंड तक लगे, वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि ये एक नहीं दो भूकंप थे, पहली की तीव्रता 7.8 थी और उसके बाद 6.6 का एक और भूकंप दर्ज किया गया था। कई दिनों तक चले राहत व बचाव कार्य के बाद जनहानि व धनहानि का आकलन किया गया, जिससे उबरने में नेपाल को काफी वक्त लग गया।

यह भी पढ़ें : इस वजह से चंद्र ग्रहण के आसपास आते हैं बड़े भूकंप, साइंटिस्ट ने बताया खतरनाक कनेक्शन

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM