
चेन्नई: पुनर्जन्म, भूत-प्रेत का अस्तित्व है या नहीं, ये कोई नहीं जानता। लेकिन समय बदलने के बाद भी लोगों का भूत-प्रेत पर विश्वास कम नहीं हुआ है। कई बार ऐसी अजीब घटनाएं होती हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कई लोगों ने ऐसे अजीबोगरीब अनुभवों के बारे में बताया है। कई जगहों को आज भी लोग भूतिया मानते हैं। ऐसे में नेगेटिव एनर्जी को नकारा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ चेन्नई में, जहां एक शख्स ने भूत से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना एक्स पर पोस्ट की, जो अब वायरल हो रही है।
मेरी बीवी को चुड़ैल ने पकड़ लिया: कार क्लीनर
नारायणन हरिहरन नाम के शख्स ने ये बात एक्स पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "दोस्तों, एक अजीब घटना घटी है। मेरी कार साफ करने वाला क्लीनर एक महीने की छुट्टी लेकर नेपाल जा रहा था। मैंने उसे कुछ पैसे भी दिए। लेकिन उसने जो कहा वो सुनकर मैं हैरान रह गया।
उसने कहा, 'मेरे वाइफ को चुड़ैल ने पकड़ ली।'
फर्राटेदार तमिल बोलने लगी नेपाली पत्नी
मुझे पता था कि उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। उसके दिल में छेद है। लेकिन वो कह रहा था कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह मेडिकल नहीं है। क्योंकि तमिल न जानने वाली उसकी पत्नी अचानक फर्राटेदार तमिल बोलने लगी थी। वो बस कुछ शब्द नहीं, बल्कि पूरे वाक्य साफ-साफ बोल रही थी। मानो तमिल उसकी मातृभाषा हो। हैरानी की बात ये है कि उसने कभी तमिल सीखी ही नहीं थी, और वो नेपाल के एक ऐसे इलाके में रहती है जहां तमिल लोगों से कोई संपर्क नहीं है। ऐसे में भले ही उसे तमिल लोगों से थोड़ा बहुत संपर्क रहा हो, लेकिन इतनी अच्छी तमिल बोलना नामुमकिन है। पहले तो उसका पति उसे डॉक्टर के पास ले गया, लेकिन डॉक्टर ने भी हाथ खड़े कर दिए।
मस्जिद ले गया पति
फिर उसका पति उसे पास की एक मस्जिद में ले गया, ताकि उसका भूत उतारा जा सके। पिछले दो महीनों से वहां भी उसकी बीमारी का इलाज चल रहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उल्टा वो अब और ज्यादा तमिल बोलने लगी है। मस्जिद के इमाम ने, जिसने दो महीने तक उसका इलाज किया, कहा कि उसे तुरंत अपने गांव वापस ले जाओ, वरना उसकी जान को खतरा है। इसलिए वो अपने गांव जा रहा है। उसकी बात सुनकर मैं हैरान हूं।"
सुबह पोस्ट की गई ये बात अब वायरल हो रही है। एक लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "शास्त्रों में ऐसे लोगों को जातिस्मर कहते हैं, जिनको पिछले जन्म की यादें होती हैं। उन्हें पिछले जन्म की भाषा भी याद रहती है। इसके लिए डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, लेकिन श्रीमद्भागवत की जड़भारत कथा सुनने से भी फायदा होता है।"