
सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनते हैं, लेकिन सोचिए अगर बाथरूम जाने के लिए भी हेलमेट पहनना पड़े? न्यूयॉर्क शहर की एक जर्जर अपार्टमेंट के निवासी की यही कहानी है। छत गिरने के डर से वो हेलमेट पहनते हैं। अपार्टमेंट में कई लोगों की यही हालत है।
पाँच मंजिला इमारत में छह महीने से पानी नहीं आ रहा। यहाँ लगातार पानी रिसने और छत टूटने की घटनाएँ सामने आती रही हैं। “हम यहाँ मुश्किल भरा जीवन जी रहे हैं। बड़ा खतरा मंडरा रहा है।” किरायेदार वलीद सईद ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया।
“सालों से बाथरूम जाते वक्त हेलमेट पहनना पड़ता है। एक बार तो छत गिरने से मेरी जान जाते-जाते बची।” वलीद ने बताया। फ्लैट के मालिक फ्रैंक एनजी पर जानबूझकर इमारत को खतरे में डालने का आरोप है। किरायेदार डर के साये में जी रहे हैं।
ये लोग इस इमारत में लंबे समय से रह रहे हैं। फिलहाल पाँच लोगों ने मालिक के खिलाफ केस कर दिया है। वो कोई मरम्मत नहीं करवाते। एक बार तूफ़ान में इमारत में पानी भर गया था। बिजली के तारों में पानी जाने से, हादसा टालने के लिए बिजली काटनी पड़ी थी।
मालिक ने नगर निगम को मरम्मत, शुल्क, उल्लंघन और निपटान के लिए एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने अदालत को बताया है कि वो फ्लैट की समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News