भारत में अभी शादियों का सीजन चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक भारत में 48 लाख शादियां होने वाली हैं। सोशल मीडिया पर शादी के जश्न के मजेदार वीडियो की भरमार है। हर दिन अलग-अलग तरह के शादी समारोह और शादी के दौरान हुए मजेदार पलों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं। इसी बीच डॉ. मोहम्मद जुनैद नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक शादी के रिसेप्शन में दो बुफे काउंटर हैं, जिनमें एक पर शाकाहारी और दूसरे पर मांसाहारी खाना परोसा जा रहा है।
वीडियो को 'शादी के रिसेप्शन में शाकाहारी और मांसाहारी स्टॉल के बीच मुकाबला' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वीडियो में, शाकाहारी काउंटर पर मौजूद लोग अपने पास किसी के न आने के कारण गाना गाते और ताली बजाते हुए बेफिक्र बैठे हैं। वहीं, मांसाहारी काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है और लोग एक-दूसरे की प्लेट से भी खाना उठा रहे हैं। मेहमानों के लिए कई तरह के मांसाहारी व्यंजन बनाए गए हैं। वीडियो में स्टॉल के सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। काउंटर पर खाना परोसने वाले व्यक्ति के मांसाहारी खाना लाते ही लोग उसमें से हाथ डालकर खाना निकालते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
मेहमानों का उत्साह कई बार हद से ज्यादा बढ़ जाता है। मांसाहारी स्टॉल पर मौजूद वेटरों को खड़े होने का भी समय नहीं मिल रहा है। वहीं, शाकाहारी स्टॉल पर मौजूद लोग यह भी भूल गए हैं कि वे वहां क्यों आए हैं और मक्खियां उड़ा रहे हैं। यह वीडियो लोगों के खाने के प्रति नजरिए को दर्शाता है। शाकाहारी खाने के मुकाबले लोग मसालेदार और चटपटा मांसाहारी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। वीडियो पर तीखे कमेंट्स आने की आशंका के चलते कमेंट बॉक्स बंद कर दिया गया है। इस वीडियो को साढ़े तीन करोड़ लोगों ने देखा है और छह लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।