इस अजीबोगरीब शादी को कराने वाले दिनेश चौधरी और रायपुर टीकरी के डॉ. रामप्रकाश ने लोगों को बताया कि इस शादी के साथ दोनों परिवार के लोग अब रिश्तेदार बन गए हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. यूपी के अलीगढ़ जिले से डॉग्स की शादी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अलीगढ़ के सुखरावली गांव में पालतू डॉग टॉमी दूल्हा बना तो वहीं दूसरे परिवार की जैली उसकी दुल्हन। इतना ही नहीं बाकायदा दोनों के सात फेरे, जयमाला और शादी का रिसेप्शन भी हुआ, जिसमें लोग जमकर नाचे भी। बाकायदा एक आम शादी की तरह यहां टेंट, डेकोरेशन सबकुछ नजर आया।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सुखरावली गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी के बेटे ने कुछ साल पहले एक स्ट्रीट डॉग को घर में पाल लिया था। इस डॉग को सब बहुत प्यार करने लगे और इसका नाम टॉमी रख दिया गया। वहीं, पास के गांव में रहने वाले इसी परिवार के परिचित डॉक्टर रामप्रकाश के घर पर एक कुतिया थी, जिसका नाम जैली था। दोनों परिवार की सहमति पर टॉम और जैली की शादी करने का फैसला लिया गया।
रिश्तेदार बने दोनों परिवार के लोग
इस अजीबोगरीब शादी को कराने वाले दिनेश चौधरी और रायपुर टीकरी के डॉ. रामप्रकाश ने लोगों को बताया कि इस शादी के साथ दोनों परिवार के लोग अब रिश्तेदार बन गए हैं। शादी को पूरे विधि विधान से कराया गया और इस दौरान घराती और बारातियों ने यहां जमकर डांस भी किया। ऐसी शादी क्यों कराई गई इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया तो कुछ ने इसे किसी प्रकार का टोटका बताया। वजह कुछ भी हो पर ये शादी इंटरनेट पर वायरल हो गई है। देखें वीडियो...
यह भी पढ़ें : 'छत पे सोया था बहनोई' पर अंकल ने किया ऐसा डांस सोशल मीडिया पर छाए, देखें वीडियो