
ट्रेंडिंग डेस्क. नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे का एक दिल दहला देने वाला वीडियाे सामने आया है। हादसे से कुछ सेकंड पहले लाइव किया गया भारत के सोनू जायसवाल का वीडियो वायरल हो रहा है। सोनू को किसी तरह से लैंडिंग के पहले नेटवर्क मिलने लगा था और वे लाइव वीडियो बनाने लगे थे, पर उन्होंने शायद सोचा नहीं होगा कि ये उनकी मौत का वीडियो बन जाएगा।
हंसी मजाक में कह रहे थे 'मरे-मरे'
वायरल वीडियो में सोनू साथ में बैठे अपने दोस्तों के साथ नजर आते हैं। वे खिड़की से लैंडिंग का दृश्य रिकॉर्ड करते हैं कि तभी विमान अजीब तरह से बायीं ओर झुकने लगता है। उन्हें लगता है कि ये विमान के लैंड होने की आम प्रक्रिया है। सोनू और उनके दोस्त हंसते हुए कहते हैं 'वाह बेटे मौज कर दी' तभी विमान बायीं ओर कुछ ज्यदा ही झुक जाता है तभी एक दोस्त कहता है 'मरे-मरे-मरे'। तभी विमान क्रैश हो जाता है ओर सभी लोगों की एक भयानक चीख सुनाई देती है और धमाके के साथ वीडियो में आग की तेज लपटें दिखाई देती हैं।
यूपी के चार दोस्तों की अकाल मृत्यु
बता दें कि सभी यात्रियों में यूपी के गाजीपुर के ये चार दोस्त सोनू जायसवाल, अनिल कुमार राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा की भी अकाल मृत्यु हो गई। सभी नेपाल घूमने जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि लाइव वीडियो तबतक चालू था जबतक मोबाइल जलकर खाक नहीं हो जाता। इसी आग में विमान में सवार सभी जिंदगियां खाक हो जाती हैं। नोट : ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है, कृपया अपने विवेक से काम लें। देखें वीडियो...
यह भी पढ़ें : इतिहास की सबसे भयानक विमान दुर्घटनाएं, कहीं हवा में हुआ धमाका-कहीं समुद्र में समा गई सैकड़ों जानें
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News