
Nitish Kumar Oath Flower Looting: नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह को भले ही 3 दिन बीत चुके हैं। लेकिन इसके वीडियो अभी भी वायरल हो रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक नई क्लिप वायरल होरीह है, जिसमें लोग स्टेज पर रखे गए सिथेंटिक फूल और पत्तियां निकालकर ले जाते दिख रहे हैं।
शर्मसार करने वाली ये घटना पटना के गांधी मैदान में हुई, जहां नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। इस कार्यक्रम मे पीएम मोदी के अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजद थे। वही समारोह खत्म होते ही वहां मौजूद लोग मंच की सजावट के फूलों को निकालकर अपने साथ ले जाते दिखे, जिस कार्यक्रम में कुछ देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री मौजूद थे। उस जगह पर चमकर लूट हुई। इन लोगों को रोकने वाला नहीं थे।
रैडिट अकाउंट r/incredible_indians पर 23 नवंबर पर शेयर वायरल वीडियो में कई सारे लोग मंच पर लगे रंग-बिरंगे फूल निकालते, गुलदस्ते बनाते और सेल्फी भी लेते दिखे। कुछ यूजर्स ने इसे जनता का हक बताते हुए कहा कि कायकर्ता इतनी मेहनत करते हैं, यदि अपने पसंद के लीडर क मंच से निशानी बतौर कोई फूल ले जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है। जबकि अन्य ने इसे सार्वजनिक संपत्ति की बर्बादी बताया है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि ये प्रॉपर्टी समारोह के लिए सरकारी संपत्ति थीं, और इन्हें इस तरह नहीं ले जा सकता।
इस तरह की घटना सरकारी आयोजन में पब्लिक के व्यवहार और जिम्मेदारी पर सीधा सवाल कर रही है। इस वीडियो ने बहस भी छेड़ दी है, कई लोगों ने चर्चा की कि अगर पब्लिक प्रॉपर्टी का रिस्पेक्ट न किया जाए तो समाज में डिसीप्लेन कैसे बना रह सकता है। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को बिहार की पॉलिटिक्स और सामाजिक व्यवहार की झलक भी दे रहा है।
देखें मोदी - नीतीश कुमार के मंच से लूट का वीडियो-