Donald Trump कर रहे मेयर Zohran Mamdani को कॉपी, इंटरनेट पर क्यों वायरल ये सवाल

Published : Nov 23, 2025, 04:40 PM ISTUpdated : Nov 23, 2025, 05:14 PM IST
donald Trump fashion

सार

डोनाल्ड ट्रंप ने बरगंडी नेकवियर और ब्लैक ओवरकोट पहना, जो न्यूयॉर्क मेयर ज़ोहरान ममदानी के स्टाइल जैसा लग रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों के स्टाइल की तुलना वायरल हो रही है।

Donald Trump ‘copying’ Zohran Mamdani's style: सर्दियों के करीब आते ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बरगंडी  (Origin ) कलर केे स्कार्फ और एक बड़े ब्लैक ओवरकोट में बाहर निकले, वहीं सोशल मीडिया ने तुरंत उनका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। साउथ लॉन स्थित मरीन वन तक की उनकी यह हर दिन की वॉक तब वायरल हो गई जब यूजर्स ने उनके इस स्टाइल को न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचितमेयर जोहरान ममदानी के खास स्टाइल से कम्पेयर करना शुरू कर दिया।

ज़ोहरान ममदानी क्यों हो रही डोनाल्ड ट्रंप की तुलना

इसमें सबसे खास बात ये कि यह तुलना ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस में ममदानी से मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद की जा रही है। शुक्रवार को, दोनों के बीच मुलाकात कुछ लोगों की उम्मीद से बिल्कुल अलग तरीके से खत्म हुई। ट्रंप ने ममदानी की तारीफ की और उनके खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी द्वारा किए जा रहे हमलों का खंडन किया। ट्रंप ने यहां तक ​​कहा कि ममदानी द्वारा उन्हें "fascist" कहना "ठीक" है, यह बात उन्होंने राष्ट्रपति के बारे में उनके पिछले बयानों के बारे में पूछे गए एक तीखे सवाल के जवाब में कही गई।

एक्स पर ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, शायद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शहर के मेयर ममदानी से फैशन स्टाइल की प्रेरणा ले रहे हैं, उन्होंने मरीन वन जाते समय बरगंडी रंग के स्कार्फ और एक बड़े ब्लैक ओवरकोट में बाहर जाते देखा गया।

अमेरिका की मीडिया में भी डोनाल्ड ट्रंप के लुक पर हुई चर्चा

जर्नलिस्ट आरोन रूपर ने राष्ट्रपति की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “आज ट्रंप का लुक काफी अच्छा है।” वहीं political commentator रसेल ड्रू ने कहा, “अरे! आज डोनाल्ड ट्रंप सम्राट पालपेटाइन और डॉन कोरलियोन का कॉम्बीनेशन लग रहे हैं! ज़ोहरान ममदानी ने तो उन्हें सचमुच बर्बाद कर दिया।”

@atrupar एक्स अकाउंट पर डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वे ठीक उसी स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें पहले मदनानी दिख चुके हैं। 
 

डोनाल्ड ट्रंप की इसी लुक को जोहरान ममदानी की कॉपी बताया जा रहा-
 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video