Kolkata के बाद अब UP के पोस्टमार्टम हाउस में गंदा काम, Viral हो रहा वीडियो

Published : Aug 22, 2024, 07:54 PM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 08:12 PM IST
Postmortem House Vide

सार

नोएडा के एक मर्चुरी हाउस में एक स्वास्थ्यकर्मी और महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है, जिससे हड़कंप मच गया है।

वायरल न्यूज । नोएडा में मर्चुरी हाउस में युवक- युवती का इंटीमेट होते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ मौके पर महिला विरोध भी कर रही है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा के सेक्टर 94) के मर्चुरी हाउस की इस घृणित घटना पर सोशल मीडिया पर कोहारम मचा हुआ है। नोएडा के सेक्टर 94 के एक अस्पताल से वायरल एक क्लिप में स्वास्थ्यकर्मी और महिला संबंध बनाते हुए मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किए गए हैं। इसकी कई छोटी- बड़ी क्लिप डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहीं हैं। 

दो लोगों ने बनाए संबंध, तीसरे ने किया मोबाइल में रिकॉर्ड

वायरल वीडियो हम आपको दिखा तो नहीं सकते लेकिन इसकी पूरी घटना को बता जरुर सकते हैं। क्लिप की शुरुआत में एक सफाईकर्मी महिला को पोस्टमार्टम कक्ष में बुलाता है। 2 मिनट 21 सेकेंड की एक क्लिप में एक शख्स जो अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किए हुए हैं, वो पीएम हाउस में दाखिल होता है। यहां एक महिला और शवघर का सफाईकर्मी एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिख रहे है। इसके बाद ये सर्वेंट वीडियो बना रहे शख्स से जमीन पर बिछाने के लिए चादर मांगता है। वो दूसरे कमरे से चादर लाकर भी देता है। इसके बाद सफाईकर्मी यहां चादर बिछाकर महिला को लिटा देता है। इसके बाद ये शख्स बाहर चला जाता है, वहीं महिला-पुरुष रिलेशन बनाने तैयार हो जाते हैं। जिस कमरे में ये गंदा काम हो रहा है, उसमें चारों तऱफ डीप फ्रीजर में लाशें रखी गई है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई नाराजगी

कोलकाता के सरकारी अस्पताल रेप- मर्डर के बाद यूपी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। ज्यादातर लोगों ने इस तरह के कृत्य की घोर निंदा की है। एक शख्स ने कहा- लाशों के बीच इस तरह का काम करने वालों की आत्मा तक मर गई है । वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि अभी भी अस्पताल की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। वहीं तीसरे नेटीजन्स ने कहा कि हे भगवान अब क्या-क्या देखना पड़ रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में सीएमओ डॉक्टर सुनील शर्मा का बयान सामने आया है उन्होंने बताया आरोपी सफाई कर्मी पहले दनकौर के हॉस्पिटल में था, वो कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर होकर यहां आया है। उसे पीएम हाउस में ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें-

मासूम लड़की ने मारी लड़के को आंख, वायरल वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर धूम

 

PREV

Recommended Stories

3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?
देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो