वायरल न्यूज, october 2 gandhi shastri jayanti viral video । 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयन्ती होती है। इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था। इन दो महापुरुषों को भारत ही नहीं पूरे विश्व में सम्मान के भाव से देखा जाता है। महात्मा गांधी ने अहिंसा के विचार को आगे रखकर देश की आजादी में जो अमूल्य योगदान दिया, उसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। हर साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर भारत सहित विश्व भर में मोहनदास करमचंद गांधी के आदर्शों को याद किया जाता है। उनके प्रति स्नेह और सम्मान प्रकट किया जाता है। इस दिन स्थानीय नेता भी कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जहां बापू को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को जनता और खासकर बच्चों के बीच रखा जाता है, जिससे उन्हें अहिंसा और सत्य की शिक्षा मिले । लेकिन इस दौरान यदि कोई नेता ड्रामेबाजी शुरु कर दें तो लोगों को इस तरह का व्यवहार अलग ही समझ आ जाता है। यहां हम एक थ्रो बैक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो नेताओं की पोल खोल देता है कि वे वास्तव में कैसे जनता को अपने आचरण से मूर्ख बनाते हैं।
बापू के स्टेच्यू से लिपटकर ढोंग करते नेता का वीडियो वायरल
@gharkekalesh पर शेयर किए गए पोल खोल वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है- Gandhi jayanti is incomplete without this video । क्लिप में गांधी जी के स्टेच्यू के आसपास नेताओं की भीड़ जमा है। कुछ लोग बापू को माला पहना रहे हैं। इस बीच एक लोकल लीडर जो इन छुटभैया नेताओं का बॉस जैसा लग रहा है, जोर - जोर दहाड़ मार-मारकर रो रहा है। वो घड़ियाली आंसूं बहाते हुए बापू की प्रतिमा से लिपट जाता है। इसके बाद बो बापू- बापू आप कहां चले गए कहते हुए रोने लगता है। आसपास के नेता भी चेहरे पर बनावटी रोना दिखाते हैं।
@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर इस वीडियो को अब तक 2.18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कई यूजर्स ने ऐसे ही कई वीडियो शेयर किए हैं, जहां महात्मा गांधी के लिए नेता ड्रामेबाजी करते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
लड़की को इम्प्रेस करने पहुंचा मनचला ! फिर हुआ कुछ ऐसा, Video देख छूट जाएगी हंसी